- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट से राहत, कोकाटे समेत...
Mumbai News: हाईकोर्ट से राहत, कोकाटे समेत प्रतिवादियों को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश

- 21 अप्रैल को मामले की सुनवाई
- कोकाटे समेत प्रतिवादियों को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश
- कृषि मंत्री माणिकराव को हाई कोर्ट से राहत
Mumbai News. राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली। न्यायमूर्ति आर.एन. लड्ढा की एकल पीठ ने नाशिक सेशन कोर्ट से कोकाटे को मिली राहत पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया। 21 अप्रैल को होनेवाली अगली सुनवाई से पहले अदालत ने कोकाटे समेत सभी प्रतिवादियों को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोकाटे को नाशिक सेशन कोर्ट से मिली राहत को राकांपा (शरद) नेता और पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोले की बेटी अंजलि आशुतोष राठोड ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है। याचिकाकर्ता के वकील देवव्रत सिंह ने पीठ को बताया कि माणिकराव और उनके भाई सुनील कोकाटे को नाशिक जिला अदालत ने दो साल जेल की सजा सुनाई थी, जिस पर नाशिक सेशन कोर्ट ने रोक लगा दी है। याचिका में सेशन कोर्ट से कोकाटे को मिली राहत पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।
क्या है मामला
कोकाटे पर विधायकों और सांसदों के कोटे के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में घर लेने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी का आरोप लगाया गया था। याचिकाकर्ता के पिता दिघोले ने 1995 में कथित घोटाले की शिकायत की थी। उप-जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर 1997 में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में नाशिक जिला अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी और 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया था।
Created On :   18 March 2025 9:07 PM IST