Mumbai News: प्रदेश भाजपा कार्यालय के किराए की अवधि 30 साल तक बढ़ी, शासनादेश जारी किया

प्रदेश भाजपा कार्यालय के किराए की अवधि 30 साल तक बढ़ी, शासनादेश जारी किया
  • भाजपा कार्यालय के किराए की अवधि
  • अवधि 30 साल तक बढ़ी

Mumbai News. महायुति सरकार ने प्रदेश भाजपा कार्यालय के किराए करार की अवधि को 30 साल के लिए बढ़ा दिया है। बुधवार को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार की ओर से नरिमन पाईंट स्थित वसंतराव भागवत चौक के सीडीओ बैरक क्रमांक-1 में 2 हजार 682 वर्ग फुट की जगह किराए पर दी गई है। इस किराए करार की अवधि 31 दिसंबर 2024 को खत्म हो गई थी। इसके मद्देनजर सरकार ने अब 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2054 तक 30 सालों के लिए किराए करार की अवधि को बढ़ा दिया है। इससे जगह के लिए प्रदेश भाजपा को सरकार के प्रचलित दर के अनुसार कराया भुगतान करना होगा। इस जगह पर निर्माण कार्य विकास नियंत्रण नियमावली के अनुसार ही किया जा सकेगा।


Created On :   30 April 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story