- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सामना - विपक्ष यह पूछकर मूर्खता न...
Mumbai News: सामना - विपक्ष यह पूछकर मूर्खता न करें कि मोदी पाक पर कब हमला करेंगे, अजित बोले हम चुप नहीं रहेंगे

- शिवसेना (उद्धव) के मुखपत्र में छपा लेख
- विपक्ष यह पूछकर मूर्खता न करें कि मोदी पाक पर कब हमला करेंगे
- पहलगाम हमले के आतंकियों को जैसे का तैसा जवाब दिए बगैर हम चुप नहीं रहेंगे- अजित पवार
Mumbai News. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विपक्ष भले ही शोर-शराबा कर रहा हो लेकिन शिवसेना (उद्धव) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में आ गई है। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के हवाले से 'सामना' में एक लेख में कहा गया है कि विपक्ष के लोग यह पूछकर मूर्खता न करें कि वह पाकिस्तान पर कब हमला करेंगे। साथ ही लेख में यह भी लिखा है कि शिवसेना (उद्धव) का पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार को पूरा समर्थन है। ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जाते-जाते पाकिस्तान के चार टुकड़े करके जाना चाहते हैं।
100 फीसदी जीत की गारंटी
शिवसेना (उद्धव) के मुखपत्र सामना में जो लेख लिखा गया है तो उसके हवाले से कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले का किस तरह से बदला लेना है, इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को सभी अधिकार सौंप दिए हैं। पाकिस्तान को लेकर किस तरह की इच्छा शक्ति होती है, यह प्रधानमंत्री ने दिखा दिया है। यह सब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की भाषा है। हमें यकीन ही नहीं पूरा विश्वास है कि जिस तरह से साल 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा था, इस तरह से अगर इस बार युद्ध हुआ तो पाकिस्तान की हार निश्चित है। हम इतना जरूर कह सकते हैं कि हमारी 100 फीसदी जीत की गारंटी है।
कश्मीर पूरी तरह से सुरक्षित नहीं
जिस तरह से अगले 48 घंटे तक कश्मीर के सभी पर्यटन स्थलों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद करने का फैसला किया है, उससे ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के चार टुकड़े करने का फैसला कर लिया है। प्रधानमंत्री के इस फैसले के पीछे सभी को खड़ा होना चाहिए, ऐसा आव्हान हम करते हैं। इसके साथ ही कश्मीर पर चर्चा करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। इस सत्र में प्रधानमंत्री को कश्मीर का क्या होगा? पाकिस्तान को कैसे सबक सिखाया जाएगा और तीनों सेनाओं को जो सभी अधिकार दिए गए हैं, उसके बारे में बताना चाहिए।
पहलगाम हमले के आतंकियों को जैसे का तैसा जवाब दिए बगैर हम चुप नहीं रहेंगे- अजित पवार
उधर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गहमागहमी बनी हुई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि पहलगाम में आतंकियों ने कायराना तरीके से बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतारा था, उसकी पूरा देश निंदा कर रहा है। अजित ने कहा कि मैं यह साफ करना चाहता हूं कि आतंकियों को जैसे का तैसा जवाब दिए बगैर हम चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पाकिस्तान को घेरने में लगे हुए हैं और रणनीति बना रहे हैं। जल्द ही पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की गई कायराना हरकत का जवाब दिया जाएगा। अजित ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ खड़ी हुई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतक परिवार वालों को 50-50 लाख की आर्थिक मदद और जरूरतमंद परिवार को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
Created On :   2 May 2025 9:04 PM IST