Mumbai News: सलमान की सुरक्षा बढ़ी, गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहचान के बाद मिलेगा प्रवेश

सलमान की सुरक्षा बढ़ी, गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहचान के बाद मिलेगा प्रवेश
  • पिछले दो दिन में दो लोगों के प्रवेश करने का मामला
  • अभिनेता की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस और सतर्क हो गई

Mumbai News. अभिनेता सलमान खान की इमारत में पिछले दो दिन में दो लोगों के प्रवेश करने का मामला सामने आने के बाद अभिनेता की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस और सतर्क हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान की सुरक्षा के लिए नई व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। इस व्यवस्था के तहत अब सलमान खान की इमारत गैलेक्सी अपार्टमेंट में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश देने से पहले वहां रहने वाले निवासियों से उसकी पहचान की पुष्टि कराई जाएगी।

इस व्यवस्था को जल्द लागू करने की तैयारी की जा रही है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इससे गैलेक्सी अपार्टमेंट के भीतर अनजान लोगों का प्रवेश रोका जा सकेगा। बता दें कि 20 और 21 मई को सलमान की इमारत में दो लोग घुस गए थे। इसमें एक महिला मॉडल तो सलमान के घर की लॉबी तक पहुंच गई थी। मॉडल ईशा छाबरा लिफ्ट ने सलमान के घर की डोर बेल भी बजाई थी।

Created On :   23 May 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story