- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रोबेशन अवधि में अस्पतालों से गायब...
Mumbai News: प्रोबेशन अवधि में अस्पतालों से गायब रहे 58 मेडिकल अफसरों की सेवा समाप्त

- एक वर्ष से अधिक समय तक रहे अनुपस्थित
- स्वास्थ्य विभाग की गिरी गाज
Mumbai News. प्रोबेशन अवधि के दौरान अस्पतालों से अवैध रूप से गायब रहनेवाले 58 मेडिकल अफसरों की सेवा स्वास्थ्य विभाग ने समाप्त कर दी है। इस आशय का शासनादेश स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी किया है। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत महाराष्ट्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा ग्रुप-ए में मेडिकल अफसरों की नियुक्ति की जाती है। इन अफसरों पर सरकार की प्रोबेशन नीति के सभी प्रावधान लागू रहते हैं। सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रोबेशन अवधि के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के फरवरी 2016 के शासकीय निर्णय के अंतर्गत प्रावधान निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार प्रोबेशन अवधि में आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत करते समय, उसके प्रोबेशन काल को अवकाश की अवधि तक अथवा अधिकतम एक वर्ष के लिए बढ़ाए जाने का प्रावधान है। यदि कोई अभ्यर्थी प्रोबेशन अवधि के दौरान बिना किसी वैध कारण के 7 दिनों से अधिक समय तक अनुपस्थित रहता है तो उसकी सेवा समाप्त करने का भी प्रावधान है।
एक वर्ष से अधिक समय तक रहे अनुपस्थित
शुक्रवार को जारी शासनादेश के मुताबिक जिन 58 मेडिकल अफसरों की सेवा समाप्त की गई है वह अपनी प्रोबेशन अवधि के दौरान एक वर्ष से अधिक समय तक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित थे। इन पर कार्रवाई करने का विचार स्वास्थ्य विभाग कई महीनों से कर रहा था। आखिरकार शुक्रवार को शासनादेश जारी कर इनकी सेवा समाप्ति पर विभाग ने मोहर लगा दी।
Created On :   23 May 2025 7:46 PM IST