- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना उद्धव गुट भारत-पाक क्रिकेट...
Mumbai News: शिवसेना उद्धव गुट भारत-पाक क्रिकेट मैच का करेगा विरोध, निरुपम ने राऊत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

- मैच के दिन मेरा सिंदूर, मेरा देश अभियान
- निरुपम ने राऊत के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) ने 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध किया है। शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने गुरुवार को कहा कि मैच वाले दिन पूरे राज्य में 'मेरा कुमकू, मेरा देश' अभियान शुरू करेगी। राऊत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच जनभावनाओं को ध्यान में रखे बिना खेला जा रहा है। पहलगाम में 26 निर्दोष लोग मारे गए और उनके परिवारों का आक्रोश अभी भी थमा नहीं है। कश्मीर में पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियां जारी हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना शहीदों के बलिदान का अपमान है। उन्होंने कहा कि क्या आप हमारी बहनों का सिंदूर इतनी जल्दी भूल गए? राऊत ने कहा कि भारत-पाक क्रिकेट मैच के खिलाफ पार्टी की महिला शाखा 14 सितंबर को "सिंदूर रक्षा' आंदोलन करेगी। महाराष्ट्र के हर घर से प्रधानमंत्री मोदी को सिंदूर भेजा जाएगा।
निरुपम ने राऊत के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
उधर शिवसेना (शिंदे) के उपनेता तथा प्रवक्ता संजय निरुपम ने शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत के नेपाल की तरह भारत में हिंसा भड़क सकने वाले बयान को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गुरुवार को निरुपम ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पत्र देकर राऊत के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। निरुपम ने कहा कि राऊत लगातार देशविरोधी बयान दे रहे हैं। उन्होंने नेपाल की हिंसा का तीन वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी देश में ऐसा हो सकता है। इस तरह के बयान से राऊत भारत के युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। राऊत का बयान संविधान और लोकतंत्र विरोधी है। इसलिए पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज मामला दर्ज होना चाहिए। इससे पहले बीते दिनों शिवसेना (उद्धव) के सांसद राऊत ने कहा था कि नेपाल की तरह हिंसा किसी भी देश में फैल सकती है। भारत के युवाओं में भी असंतोष है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष को सरकार की नीतियों और योजनाओं का विरोध करना चाहिए। लेकिन यह छोड़कर विपक्षी दलों के नेता देश, समाज और व्यक्ति विरोधी बयान दे रहे हैं। देश और समाज का विरोध करना उचित नहीं है।
Created On :   11 Sept 2025 10:07 PM IST