- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट...
Mumbai News: बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जाएंगे - मुख्यमंत्री

- फडणवीस बोले- ग्राहकों के विरोध के कारण प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगाने का फैसला
- स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जाएंगे - मुख्यमंत्री
Mumbai News. प्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जाएंगे। विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी। बुधवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान राकांपा (अजित) के सदस्य विक्रम काले ने बिजली ग्राहकों को स्मार्ट मीटर लगाने के संबंध में सवाल पूछा था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं ने प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध किया था। इसलिए सरकार ने प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगा दी है। अब राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जाएंगे। यह इलेक्ट्रॉनिक मीटर पोस्ट पेड होंगे। कई जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी फीडर पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगा दिया गया है। ट्रांसफार्मर पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने का काम शुरू है। इसके बाद घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जाएंगे। सरकारी कार्यालयों, सरकारी कॉलोनियों, औद्योगिक ग्राहकों और वाणिज्यिक ग्राहकों को भी इलेक्ट्रॉनिक मीटर का इस्तेमाल करने का अनिवार्य होगा।
बिजली बिल में 10 प्रतिशत छूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को दिन में इस्तेमाल की जाने वाली बिजली बिल में 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इस बारे में राज्य विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) के पास प्रस्ताव भेजा गया है।
Created On :   5 March 2025 9:49 PM IST