- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य सरकार ने किए 1 लाख 8 हजार 599...
Mumbai News: राज्य सरकार ने किए 1 लाख 8 हजार 599 करोड़ के एमओयू, 47 हजार रोजगार होंगे पैदा

- उद्योग और निवेशकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार सदैव तत्पर
- सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले - 47 हजार रोजगार पैदा होंगे
- युवाओं को मिलेगा लाभ
Mumbai News. महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, गोदाम, डाटा सेंटर और लॉजिस्टिक हब परियोजनाओं की स्थापना के लिए गुरूवार को एक लाख 8 हजार 599 करोड़ के निवेश हेतु समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इन परियोजनाओं के माध्यम से 47 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य की आर्थिक प्रगति में उद्योग और निवेशकों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने वाले उद्यमियों को सकारात्मक अनुभव मिले, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री फडणवीस की उपस्थिति में कई कंपनियों के साथ समझौते हुए।
इन कंपनियों के साथ हुए करार
एमजीएसए रियल्टी- 5 हजार करोड़ का निवेश, औद्योगिक गोदाम, डाटा सेंटर और लॉजिस्टिक हब परियोजनाएं। 10 हजार रोजगार
लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड, ठाणे के अंबरनाथ में ग्रीन इंटीग्रेटेड डाटा सेंटर पार्क, 30 हजार करोड़ का निवेश, 6 हजार रोजगार
अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, नागपुर के कमलेश्वर लिंगा में कोल आधारित डाउनस्ट्रीम डेरिवेटिव्स परियोजना, 70 हजार करोड़ का निवेश, 30 हजार रोजगार
पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नंदुरबार में पॉलीमर उत्पादों का प्रकल्प, 2 हजार 86 करोड़ का निवेश, 600 रोजगार
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, नागपुर के काटोल में खाद्य और पेय पदार्थ निर्माण की एकीकृत सुविधा, 1 हजार 513 करोड़ का निवेश, 500 रोजगार
Created On :   11 Sept 2025 10:22 PM IST