- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में...
हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई मुंबई पुलिस, वकील रीना रिचर्ड की याचिका पर दोबारा सुनवाई
- वकील रीना रिचर्ड की याचिका पर दोबारा सुनवाई
- मस्जिद के लाउडस्पीकर के होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर फटकार
- फटकार के बाद हरकत में आई मुंबई पुलिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई. बॉम्बे हाई कोर्ट की मस्जिद के लाउडस्पीकर के होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर फटकार के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आयी। पुलिस ने कांदिवली (पूर्व) के लक्ष्मी नगर स्थित गौसिया मस्जिद के लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को बंद करवा दिया है।
पिछले दिनों न्यायमूर्ति अभय आहूजा और न्यायमूर्ति एमएम साठे की अवकाशकालीन खंडपीठ ने 26 मई वकील रीना रिचर्ड की याचिका पर सुनवाई करते हुए समता नगर पुलिस को फटकार लगाया था और पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। खंडपीठ ने पुलिस को 29 मई को सुनवाई के दौरान हलफनामा दाखिल करने का भी अादेश दिया है। इससे पहले 3 मई को अदालत ने पुलिस उपायुक्त को ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था, लेकिन पुलिस ने अदालत के आदेश पर अमल नहीं किया था। अदालत ने इसको लेकर पुलिस पर नाराजगी जताई।
याचिकाकर्ता रिचर्ड ने समता नगर पुलिस स्टेशन में मस्जिद के लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कई शिकायतें की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रीना रिचर्ड ने इस साल अप्रैल में हाईकोर्ट में याचिका दायर किया। याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया था. अदालत के आदेशके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो उन्होंने 25 मई को दूसरी याचिका में भी मस्जिद के लाउडस्पीकर से होने वाली ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
Created On :   29 May 2023 6:49 PM IST