चेतावनी: नाना पटोले ने कहा - पार्टी में अब ऐसे किसी भी बदमाश के लिए कोई जगह नहीं

नाना पटोले ने कहा - पार्टी में अब ऐसे किसी भी बदमाश के लिए कोई जगह नहीं
  • विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को कांग्रेस की चेतावनी
  • नाना पटोले ने दिया सख्त बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई. हाल ही में हुए विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर महायुति के उम्मीदवारों को जिता दिया था। कांग्रेस ने उस समय इन विधायकों पर कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक पार्टी के खिलाफ वोट करने वाले विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पार्टी में अब ऐसे किसी भी बदमाश के लिए कोई जगह नहीं है। पटोले ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने फैसला कर लिया है कि ऐसे नेताओं को अब दोबारा कभी टिकट नहीं दिया जाएगा। पटोले ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि विधान परिषद के चुनाव में कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर महायुति के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट दिया था। क्रॉस वोटिंग कांग्रेस के व्हिप जारी होने के बाद हुई थी, इसलिए कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे विधायकों को दोबारा टिकट नहीं देने की बात कही है। पटोले से जब इन विधायकों पर कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, उनके नाम चिन्हित कर लिए गए हैं। इसलिए अब उन्हें उनकी गलती की कोई माफी नहीं मिलने वाली है। उनके लिए यही सबसे बड़ी सजा है।

सात विधायकों ने की थी क्रॉस वोटिंग

पिछले महीने राज्य में हुए 11 विधान परिषद की सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस के सात विधायकों ने सत्ताधारी दलों के पक्ष में मतदान किया था। जिस दिन विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी उसी दिन प्रदेश कांग्रेस ने इन सातों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कांग्रेस आलाकमान से की थी। हालांकि अभी तक इन विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले 'दैनिक भास्कर' ने एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस पार्टी के इन सातों विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की करेगी। इन विधायकों को सिर्फ आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा टिकट नहीं दिया जाएगा। दरअसल इन विधायकों पर कार्रवाई को लेकर पार्टी में एक राय नहीं बन सकी है।

Created On :   6 Aug 2024 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story