नाशिक के त्र्यंबक और दिंडोरी की सिंचाई योजना को मंजूरी

नाशिक के त्र्यंबक और दिंडोरी की सिंचाई योजना को मंजूरी
  • त्र्यंबक और दिंडोरी की सिंचाई योजना को मंजूरी
  • राज्य मंत्रिमंडल का फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाशिक के त्र्यंबक तहसील के कलमुस्ते और दिंडोरी तहसील के चिमणपाडा की प्रवाही मोड़ योजना को राज्य मंत्रिमंडल ने प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। कलमुस्ते योजना से गोदावरी घाटी के लिए 13.68 किमी सुरंग के माध्यम प्रवाही पद्धति से मोड़ा जाएगा। इससे गोदावरी घाटी की पानी की कमी थोड़ी दूर हो सकेगी। इस परियोजना पर 494 करोड़ 98 लाख रुपए खर्च होगा। चिमणपाडा योजना के तहत पश्चिम वाहिनी नदियों द्वारा अरब सागर में बहकर जाने वाले पानी को रोककर और प्रवाही मोड़ योजना द्वारा गोदावरी घाटी में मोड़ा जाएगा। इससे करंजवण बांध के 111 हेक्टेयर क्षेत्र में दोबारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस परियोजना पर 36 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च होंगे।


Created On :   4 July 2023 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story