New Delhi News: पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत, महाराष्ट्र में वितरित हुआ 38 लाख टन अनाज

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत, महाराष्ट्र में वितरित हुआ 38 लाख टन अनाज
  • महाराष्ट्र में 11 माह में वितरित हुआ 38 लाख टन अनाज
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरण

New Delhi News. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत महाराष्ट्र में अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक 38,43,998 टन खाद्यान्न वितरित किया गया है। इसमें फरवरी 2025 का अनाज वितरण अभी भी जारी है। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ और एनसीपी (शरद) के सांसद अमोल कोल्हे के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

जोशी ने बताया कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार को जारी खाद्य सब्सिडी का ब्यौरा देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में 6 मार्च 2025 तक की स्थिति के अनुसार 327.74 करोड़ रुपए जारी किए गए। वित्त वर्ष 2023-24 में 3923.29 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी राज्य सरकार को दी गई थी। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में 2725.75 करोड़ और 2021-22 में 4082.07 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई थी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में जनवरी 2025 माह के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत किया गया मासिक आवंटन 3,83,766 टन है। एनएफएसए में महाराष्ट्र में निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए लगभग 76.32 प्रतिशत ग्रामीण और 45.34 प्रतिशत शहरी आबादी के कवरेज का प्रावधान है, जो जनगणना 2011 के अनुसार लगभग 7 करोड़ आबादी है।

Created On :   12 March 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story