New Delhi News: गुलाबराव पाटिल ने कहा - जल जीवन मिशन पर खर्च राशि का जल्द भुगतान करे केंद्र

गुलाबराव पाटिल ने कहा - जल जीवन मिशन पर खर्च राशि का जल्द भुगतान करे केंद्र
  • केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से गुलाबराव ने की मुलाकात
  • जल जीवन मिशन पर खर्च राशि का जल्द भुगतान करे केंद्र

New Delhi News. महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह ‘जल जीवन मिशन योजना’ के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न मदों में खर्च की गई राशि को तत्काल मुहैया कराए। राज्य के जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल ने गुरुवार को यहां केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। इस दौरान गुलाबराव पाटिल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत विभिन्न कार्यों के लिए अब तक लगभग 2,500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से यह राशि तत्काल राज्य सरकार को जारी करने की मांग की।

सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अंत्योदय भवन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से हुई मुलाकात में गुलाबराव पाटिल ने राज्य में जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य में जल जीवन मिशन का कार्य विभिन्न क्रियान्वयन एजेंसियों के माध्यम से किया गया है। इन एजेंसियों का 11,427.66 करोड़ रुपए बकाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि उम्मीद है कि केंद्र यह राशि जल्द ही महाराष्ट्र सरकार को उपलब्ध करा देगा।

केंद्रीय मंत्री के साथ मुलाकात के बाद जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत सभी कार्यों की शीघ्र स्वीकृति एवं वित्त पोषण की मांग की गई है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने राज्य सरकार की सभी मांगों को ध्यान से सुना है और इनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

Created On :   15 May 2025 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story