- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चंद्रपुर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा...
New Delhi News: चंद्रपुर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा के लिए साइट क्लीयरेंस का प्रस्ताव नहीं - केंद्र

- एएआई ने हवाई अड्डे के लिए मूर्ति गांव में किया है व्यवहार्यता-पूर्व अध्ययन
- ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा के लिए साइट क्लीयरेंस का प्रस्ताव नहीं
New Delhi News.केंद्र को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के मूर्ति गांव में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे (जीएफए) के निर्माण के लिए राज्य सरकार या किसी हवाई अड्डा विकासकर्ता से जीएफए नीति के तहत ‘साइट क्लीयरेंस’ के लिए कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने गुरुवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। कांग्रेस सांसद प्रतिभा धानोरकर के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 में महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एमएडीसी), महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के मूर्ति गांव में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की स्थापना के लिए व्यवहार्यता-पूर्व अध्ययन किया था।
मोहोल ने बताया कि भारत सरकार ने देश में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के विकास के लिए जीएफए नीति 2008 तैयार की है। इस नीति के अनुसार, यदि राज्य सरकार सहित कोई भी हवाई अड्डा विकासकर्ता, हवाई अड्डा विकसित करना चाहता है तो उन्हें उपयुक्त स्थल को चिन्हित करना होगा और निर्माण के लिए व्यवहार्यता-पूर्व अध्ययन कराना होगा। इसके साथ ही ‘साइट क्लीयरेंस’ और उसके बाद सैद्धांतिक अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा।
Created On :   7 Aug 2025 7:12 PM IST