- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब हर बुनियादी सुविधा परियोजना तीन...
Mumbai News: अब हर बुनियादी सुविधा परियोजना तीन साल में पूरी करनी होगी - देवेंद्र फडणवीस

- दोहरी सुरंग से बोरीवली से ठाणे की दूरी 15 मिनट में हो सकेगी पूरी
- हर बुनियादी सुविधा परियोजना तीन साल में पूरी करनी होगी
Mumbai News. राज्य में अब कोई भी बुनियादी सुविधाओं की परियोजना लटकने नहीं दी जाएगी और हर ऐसी परियोजना को अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा। ठाणे से बोरीवली दोहरी सुरंग परियोजना के तहत प्रभावित लोगों का स्थायी पुनर्वसन किया जाएगा। यह दोहरी सुरंग परियोजना दिसंबर 2028 तक पूरी हो जानी चाहिए। गुरूवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ये आदेश परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक में दिए। इस परियोजना पर 12 हजार 57 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। इसके पूरा होने से सवा घंटे की दूरी 15 मिनट में पूरी हो सकेगी। इससे ईंधन की भी बचत होगी। बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि ठाणे-बोरीवली दोहरी सुरंग 11.84 किमी लंबी होगी। इसके लिए संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। परियोजना के निर्माण के लिए वन विभाग के दूसरे चरण की अनुमति और रात में काम करने की अनुमति भी तुरंत ली जाएगी। फडणवीस ने कहा कि बोरीवली की तरफ का काम तेजी से करके वहां के प्रभावित लोगों का पुनर्वास विशेष अभियान चलाकर एक महीने में पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रभावित लोगों को किराया देकर या अन्य आवासीय परियोजनाओं में पुनर्वास की व्यवस्था करने को कहा। इसके लिए संबंधित अधिकारी की नियुक्ति कर एक माह में पूरी कार्रवाई करने को कहा है।
क्या होगा दोहरी सुरंग परियोजना में
ठाणे-बोरीवली दोहरी सुरंग की कुल लंबाई : 11.84 किमी
परियोजना दो हिस्सों में बनाई जाएगी
पैकेज 1 (बोरीवली की तरफ) : 5.75 किमी, अनुमानित खर्च - 6,178 करोड़ रुपए
पैकेज 2 (ठाणे की तरफ) : 6.09 किमी, अनुमानित खर्च - 5,879 करोड़ रुपए
परियोजना का कुल अनुमानित खर्च : 12,057 करोड़ रुपए
परियोजना के पूरा होने के बाद : सालाना 1.4 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी
फिलहाल ठाणे से बोरीवली की दूरी तय करने में 1 से 1.25 घंटे लगते हैं, सुरंग के बाद यह सफर महज 15 मिनट में पूरा हो
Created On :   26 Jun 2025 8:00 PM IST












