महाराष्ट्र: अब आयुर्वेद, होम्योपैथी के स्टूडेंट सीखेंगे सर्जरी के गुर, सरकार का निर्णय

अब आयुर्वेद, होम्योपैथी के स्टूडेंट सीखेंगे सर्जरी के गुर, सरकार का निर्णय
  • राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के आदेश पर सरकार का निर्णय
  • होम्योपैथी के स्टूडेंट सीखेंगे सर्जरी के गुर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयुष पाठ्यक्रम के तहत आयुर्वेद और होम्योपैथी की पढ़ाई करने वाले मेडिकल स्टूडेंट को एलोपैथी की भी शिक्षा दी जाती है। इसी कड़ी में एक कदम और बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने मुंबई सहित प्रदेश के छह आयुर्वेदिक और एक होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा कौशल प्रयोगशालाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में पहली बार इस तरह के आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी कॉलेज में प्रयोगशाला शुरू होगी। इस लैब की मदद से यह मेडिकल स्टूडेंट अब सर्जरी के भी गुर सीख सकेंगे।

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के आदेशानुसार सरकारी आयुर्वेद और होम्योपैथी कॉलेजों में डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए ‘उचित - चिकित्सा कौशल प्रयोगशाला' सुविधा प्रदान करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अनुसार, राज्य सरकार ने मुंबई, नागपुर, नांदेड़, धाराशिव, बारामती, जलगांव में सरकारी आयुर्वेद कॉलेजों में ‘उचित चिकित्सा कौशल प्रयोगशाला' स्थापित करने और जलगांव के सरकारी होम्योपैथी कॉलेज में ‘कौशल प्रयोगशाला' शुरू करने का निर्णय लिया है।

75 करोड़ 25 लाख का फंड मंजूर

इस प्रयोगशाला का निर्माण बिल्ड एंड ट्रांसफर के आधार पर किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए 75 करोड़ 25 लाख का फंड स्वीकृत किया है।

यह गुर सिखाए जाएंगे

स्नातक छात्र ओपीडी विभाग में मरीजों की जांच करते समय लक्षणों को जानकर रोग का निदान करना चाहते हैं। पर वे अक्सर भ्रमित हो जाते हैं। लेकिन ‘उचित - चिकित्सा कौशल प्रयोगशाला' की मदद से मेडिकल स्टूडेंट रबर से बनी मानव की प्रतिकृति यानी डमी पर सभी प्रकार का प्रशिक्षण पा सकेंगे। इसमें स्टूडेंट को मरीजों को इंजेक्शन कैसे देना है, उनकी दिल की धड़कन कैसे जांचनी है, मरीजों को सीपीआर कैसे देना है, उनका खून कैसे लेना है, उनकी सर्जरी कैसे करनी है आदि गुर सिखाए जाएंगे।

यहां बनेंगी प्रयोगशाला

सरकारी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, नागपुर

सरकारी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, धाराशिव

सरकारी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, नांदेड़

सरकारी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, जलगांव

सरकारी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, बारामती

सरकारी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, जलगांव

पोद्दार मेडिकल कॉलेज (आयुर्वेद), वर्ली

Created On :   5 Aug 2024 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story