मुंबई हवाईअड्डे पर 3 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री गिरफ्तार

मुंबई हवाईअड्डे पर 3 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री गिरफ्तार
  • 3 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री गिरफ्तार
  • मुंबई हवाईअड्डे पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीआईएसएफ ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान में छिपाकर ले जा रहे लगभग 3 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा (दिरहम) को जब्त कर लिया है। यात्री की पहचान पालेकर लियाकत अब्दुल्ला (भारतीय) के रूप में हुई, जिसे मुंबई से दुबई की यात्रा करनी थी। अब्दुल्ला ने अपने लगेज में 3 करोड़ रुपए की मुद्रा छिपा रखी थी। सीआईएसएफ को यात्री पर संदेह हुआ जब सामान की झड़ती ली गयी तो भारी मात्रा में पैसे बरामद हुए। पकड़े जाने पर यात्री कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके बाद सीआईएसएफ ने यात्री को विदेशी मुद्रा के साथ कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया।

Created On :   4 July 2023 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story