हुड़केश्वर और गंगा-जमुना में देह व्यापार के अड्डे पर छापा

हुड़केश्वर और गंगा-जमुना में देह व्यापार के अड्डे पर छापा
  • 21 युवतियां, महिलाएं व 8 ग्राहकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • एक साथ 5 थानों की पुलिस ने की कार्रवाई
  • सेक्स वर्कर और ग्राहकों को छुड़ाने समर्थक पहुंचे थाने

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हुड़केश्वर में एक फ्लैट और गंगा-जमुना बस्ती में अलग-अलग कमरे के अंदर चल रहे देह व्यापार अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने दाेनों कार्रवाई में 21 युवतियों-महिलाओं के साथ 8 ग्राहकों को गिरफ्तार किया, जिसमें हुड़केश्वर के फ्लैट से दो युवतियां और गंगा-जमुना बस्ती की 19 वारांगनाओं व 8 ग्राहकों पर कार्रवाई की गई। गंगा-जमुना बस्ती में देह व्यापार अड्डे पर बुधवार को विभिन्न थानों की पुलिस ने मिलकर छापा मारा। इस दौरान 19 वारांगनाओं और 8 ग्राहकों को पकड़कर लकड़गंज थाने ले जाया गया। लकड़गंज के वरिष्ठ थानेदार पराग पोटे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

हुड़केश्वर में भी कार्रवाई : पुलिस के अनुसार हुड़केश्वर क्षेत्र के तिरुपति टॉवर्स बेसा पावर हाउस के पास फ्लैट में चल रहे देह व्यापार अड्डे पर अपराध शाखा पुलिस विभाग के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस अड्डे से दो युवतियों को हिरासत में लिया गया। महिला दलाल अंजलि उर्फ नूतन कालसर्पे (30) को गिरफ्तार किया गया। दस्ते की पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख के नेतृत्व बुधवार को तिरुपति टॉवर्स की तीसरी मंजिल पर दो पंटर (नकली ग्राहक) को भेजा गया। पंटरों ने अंजलि से युवतियों के बारे में बातचीत की। 5 हजार रुपए में बातचीत तय हुई। इसके बाद दोनों पंटरों को युवतियों के साथ कमरे में भेज दिया गया।

बस्ती में मचा हड़कंप : वरिष्ठ थानेदार पोटे के अनुसार बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर गंगा-जमुना बस्ती में छापा मारा। इस दौरान पांचपावली, गणेशपेठ, तहसील, पांचपावली और शांति नगर थाने की पुलिस का सहयोग लिया गया। दस्तों ने चारों ओर से एक साथ छापेमारी की, जिससे देह व्यापार अड्डे से कई वारांगनाएं और ग्राहकों को पकड़ा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से गंगा-जमुना बस्ती में हड़कंप मच गया। वारांगनाओं और ग्राहकों को लकड़गंज थाने ले जाने पर इन्हें छुड़ाने के लिए उनके कुछ समर्थक भी थाने पहुंचे। देर रात तक थाने में गहमा-गहमी का माहौल रहा। गंगा-जमुना बस्ती में पुलिस का बंदोबस्त रहने के बाद भी जिस्मफरोशी का धंधा शुरू है। पकड़ी गई वारांगनाओं और ग्राहकों पर कार्रवाई की जाएगी।

मौका पाकर दी सूचना पंटरों ने मौका पाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छापेमारी कर 22 और 24 वर्षीय युवती को हिरासत में लिया। दोनों युवतियां नागपुर की हैं और अविवाहित हैं। आरोपी महिला अंजलि दोनों युवतियों को कम समय में अधिक पैसे कमाने का लालच देकर देह व्यापार कराती थी। अंजलि कई दिनों से देह व्यापार में सक्रिय है। वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर देह व्यापार चलाती थी। अंजलि को उसका पति कुछ समय पहले छोड़ दिया। उसे एक बेटा है। आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह युवतियों को जाल में फंसाकर उनसे देह व्यापार कराती थी।

Created On :   13 July 2023 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story