कार्रवाई: सांगली ड्रग्स मामले में भिवंडी में छापा, 3.62 करोड़ बरामद- महिला समेत 10 गिरफ्तार

सांगली ड्रग्स मामले में भिवंडी में छापा, 3.62 करोड़ बरामद- महिला समेत 10 गिरफ्तार
  • महिला ड्रग्स पेडलर की गिरफ्तारी से मुख्य आरोपी तक पहुंची थी पुलिस
  • भिवंडी में छापा, 3.62 करोड़ बरामद
  • एलटीटी स्टेशन पर टपरी वाले की दादागीरी का मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की अपराध शाखा सेल-7 ने सांगली ड्रग्स मामले का भंडाफोड़ करने में एक और कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी प्रवीण शिंदे के दोस्त के भिवंडी स्थित घर पर छापा मारकर 3 करोड़ 46 लाख 68 हजार 200 रुपए की नकदी बरामद की है। डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि इससे पहले 25 मार्च को सांगली के कवठे महाकाल में छापेमारी कर 245 करोड़ रुपए का मादक पद्धार्थ जब्त किया गया था। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में ड्रग्स और नकदी मिलाकर कुल 256 करोड़ 2 लाख 6 हजार 620 रुपए की बरामदगी की गई है। यूनिट-7 के इंचार्ज महेश तावडे ने बताया कि 16 फरवरी को उनकी टीम ने चेंबूर -सांताक्रुज लिंक रोड पर एक महिला ड्रग्स पेडलर को पकड़ा था। इसके पास से 641 ग्राम एमडी ड्रग्स, 12 लाख 20 हजार रुपए नकद और लगभग डेढ़ लाख का सोना मिला था। महिला से की गई पूछताछ के आधार पर मीरा रोड से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। इसके पास से 6 करोड़ रुपए मूल्य का तीन किलो मादक पद्धार्थ और 3.68 करोड़ रुपए नकद मिला था। महिला और मीरा रोड के शख्स की शिनाख्त पर सूरत से दो और तस्कर पकड़े गए थे। पूछताछ में इन तस्करों ने सांगली में बनाई गई लैब का पता बताया था। यहां मुख्य आरोपी प्रवीण शिंदे पांच लोगों के साथ मिलकर ड्रग्स बनाता था। पूरे मामले में अब तक एक महिला समेत 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस को अभी इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

एलटीटी स्टेशन पर टपरी वाले की दादागीरी का मामला

उधर लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बाहर खाने-पीने की सामग्री बेचने वालों की दादागीरी बढ़ रही है। इसका एक उदाहरण बुधवार को सामने आया है। यहां एक ग्राहक उमंग दिनेश सिंह ने एक स्टॉल वाले से 40 रुपए में पूरी-भाजी ली थी। उमंग को दी गई सब्जी में मच्छर तैर रहा था। जब उमंग ने इसकी शिकायत स्टॉल वाले से की तो उसने उमंग की लात-घूसे से पिटाई कर दी। उमंग ने अपनी शिकायत में बताया कि स्टॉल वाले दुकानदार ने उसकी जेब से जबरन 650 रुपए भी निकाल लिए। उमंग ने पूरी वारदात जब अपने पिता और दोस्तों को बताई तो इसके बाद तिलक नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी शहाबुद्दीन इजाजुददीन खान (25) को गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   31 March 2024 1:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story