राणा कपूर की न्यायिक हिरासत 8 जून तक बढ़ी

राणा कपूर की न्यायिक हिरासत 8 जून तक बढ़ी
  • यस बैंक में 1900 करोड़ के घोटाला का मामला
  • राणा कपूर की न्यायिक हिरासत 8 जून तक बढ़ी
  • 1300 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को विशेष पीएमएलए अदालत से राहत नहीं मिली। राणा कपूर के खिलाफ अनुपालन और दस्तावेजीकरण के संबंध में बुधवार को सुनवाई हुई। उनकी न्यायिक हिरासत 8 जून तक बढ़ गई है।

पिछले दिनों ईडी ने विशेष पीएमएलए अदालत में राणा कपूर के खिलाफ1300 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। जांच एजेंसी ने आरोप पत्र में राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदू कपूर और अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया है। राणा कपूर को पिछले साल ईडी ने यस बैंक एवं डीएचएफएल मामले में गिरफ्तार किया था।

ईडी ने आरोप लगाया है कि राणा कपूर ने गलत तरीके से अवंता ग्रुप के गौतम थापर को यस बैंक से 1900 करोड़ रुपए का कर्ज दिलाया था। इसके लिए कपूर फैमिली को 600 करोड़ रुपए की रिश्वत मिली थी। ईडी के अलावा सीबीआई ने भी अलग-अलग मामलों में राणा कपूर के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए हैं।

Created On :   24 May 2023 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story