- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रवींद्र बोले - कदम जुबान सभालें...
जुबानी जंग: रवींद्र बोले - कदम जुबान सभालें नहीं तो मुंह तोड़ दूंगा, जवाब मिला तोड़ने के लिए लेने होंगे 100 जन्म
- मेरा मुंह तोड़ने के लिए चव्हाण को 100 जन्म लेना पड़ेगा
- वे पीडब्ल्यूडी विभाग संभालने के लायक नहीं- रामदास
- महायुति में वर्तमान और पूर्व मंत्री के बीच जुबानी जंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई. मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग परियोजना के तहत सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य (पीडब्ल्यूडी) मंत्री रवींद्र चव्हाण और शिवसेना (शिंदे) के नेता तथा पूर्व मंत्री रामदास कदम भिड़ गए हैं। कदम ने भाजपा के खिलाफ टिप्पणी की। इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी नाराजगी जताई है। जबकि शिवसेना (शिंदे) के नेता तथा कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने कदम को इस मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से चर्चा करने की नसीहत दी है। सोमवार को चव्हाण ने डोंबिवली में कदम के बेकार मंत्री कहने वाले बयान पर भड़क गए। चव्हाण ने कहा कि मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के मंत्रालय के अधीन आता है। लेकिन कदम अनाड़ी व्यक्ति की तरह मुझसे सवाल पूछ रहे हैं? चव्हाण ने कहा कि मुझे भी बोलने आता है। मैं भाजपा और शिवसेना (शिंदे) के बीच का गठबंधन धर्म का पालन कर रहा हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि कोई कुछ भी बोलेगा और मैं उसको सुन लूंगा। कदम को जुबान संभालकर बोलना चाहिए नहीं तो मैं उनका मुंह तोड़ दूंगा। कदम कभी सड़क पर मेरे सामने आए। कदम को सड़क पर कोई बचाने के लिए नहीं रहेगा। चव्हाण ने कहा कि कदम राज्य में पूर्व की सरकारों में 15 सालों तक मंत्री थे। वे 30 सालों तक शिवसेना (अविभाजित) के नेता के रूप में काम कर रहे थे? उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने क्या उखाड़ा? इसके जबाव में कदम ने चव्हाण पर जोरदार पलटवार किया। कदम ने कहा कि चव्हाण को मेरा मुंह तोड़ने के लिए 100 जन्म लेना पड़ेगा। चव्हाण पीडब्ल्यूडी विभाग संभालने की हैसियत और औकात नहीं है। कदम ने कहा कि पिछले साल चव्हाण ने कहा था कि साल 2024 में गणेश उत्सव से पहले मुंबई-गोवा महामार्ग का काम पूरा हो जाएगा। इसलिए चव्हाण को मुझे चुनौती देने के बजाय मुंबई-गोवा महामार्ग का काम पूरा करें। फिर भी मुझे चव्हाण की चुनौती स्वीकार है। चव्हाण मुझे बताएं कि किस सड़क पर कितने बजे उनसे मिलने के लिए आना है। चव्हाण एक बाप की औलाद होंगे तो वह सड़क पर मेरे सामने आएंगे। कदम ने कहा कि मैंने चव्हाण की शिकायत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखा है। मैं जल्द ही उपमुख्यमंत्री फडणवीस से भी मुलाकात करूंगा।
रामदास कदम, शिवसेना (शिंदे) के नेता ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि महायुति बने रहे। लेकिन मंत्री रवींद्र चव्हाण लगातार महायुति को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यदि भाजपा की राक्षसी महत्वाकांक्षा है तो गठबंधन तोड़कर अलग-अलग चुनाव लड़े।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा पूर्व मंत्री रामदास कदम का भाजपा के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आरोप करना कौन सा गठबंधन धर्म है? यदि उन्हें कुछ बोलना है कि वे पार्टी के भीतर बोल सकते हैं। लेकिन भाजपा के खिलाफ हर बार बोलना ठीक नहीं है। इससे हमारी मन भी दुखी होता है। फिर भी मैं कदम से बात करके उनकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा।
रामदास कदम हमेशा सच बोलते हैं- पाटील
राकांपा (शरद) ने चव्हाण और कदम के झगड़े पर कटाक्ष किया है। राकांपा (शरद) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि शिवसेना (शिंदे) के नेता रामदास कदम हमेशा सच बोलते हैं। वे महायुति के घटक दल भाजपा के मंत्री चव्हाण का वर्णन किया है। अब जनता को इससे बड़ा सर्टिफिकेट क्या चाहिए?
Created On :   19 Aug 2024 10:19 PM IST