सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश को मिलेंगे घरेलू सहायक और ड्राइवर

सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश को मिलेंगे घरेलू सहायक और ड्राइवर
  • टेलीफोन बिल का भुगतान भी सरकार करेगी
  • सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश को सहूलियतें
  • मिलेंगे घरेलू सहायक और ड्राइवर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति अथवा उनकी पत्नी को घर काम के लिए सहायक और वाहन चलाने के लिए ड्राइवर की सुविधा राज्य सरकार देगी। टेलीफोन बिल का भुगतान भी सरकार करेगी। राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इसे मंजूरी दी। ठेका आधार पर घरेलू सहायक और ड्राइवर की सेवा ली जाएगी और इन पर होने वाले खर्च का भुगतान हाईकोर्ट के माध्यम से किया जाएगा। घरेलू सहायक (कामगार) के लिए वर्ग 4 का मूल वेतन और महंगाई भत्ता और वाहन चालक के लिए भी मूल वेतन और महंगाई भत्ता दिया जाएगा। न्यायमूर्ति के निधन के पश्चात पति अथवा पत्नी को 14 हजार रुपए प्रति महीने के हिसाब से कार्यालयीन सहायक और टेलीफोन के लिए 6 हजार रुपए भत्ता दिया जाएगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्तियों को इस तरह की सहूलियतें मिलती हैं।


Created On :   4 July 2023 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story