कुछ दिनों के लिए ही हो रही है सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति

कुछ दिनों के लिए ही हो रही है सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति
  • 9 हजार से ज्यादा बच्चे मिले स्कूल से बाहर
  • कुछ दिनों के लिए ही हो रही है सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति 15 दिन से एक महीने के लिए ही हो रही है। शिक्षक भर्ती पर रोक के चलते यह फैसला लेना पड़ा है। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होते ही सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने यह जानकारी दी। राकांपा (शरद गुट) के रोहित पवार, भाजपा के संजय सावकारे, कांग्रेस की वर्षा गायकवाड आदि सदस्यों के सवालों के जवाब में मंत्री केसरकर ने बताया कि बीएड कर चुके बेरोजगार युवकों को इसलिए भर्ती नहीं किया जा रहा क्योंकि ट्रेनिंग देकर सिर्फ कुछ दिनों के लिए नियुक्त करना उन पर अन्याय होगा।

9 हजार से ज्यादा बच्चे मिले स्कूल से बाहर

मिशन जीरो ड्राप आउट के तहत पिछले वर्ष 5 जुलाई से 20 जुलाई के बीच सरकार ने 3 से 18 साल की आयु के 9 हजार 305 ऐसे बच्चों का पता लगाया था जो स्कूल नहीं जाते थे। इनमें से 4650 लड़के और 4675 लड़कियां थीं। इनमें से 9004 विद्यार्थियों को स्कूल में दाखिल करा दिया गया है। विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने यह जानकारी दी। भाजपा के आशीष शेलार, पराग अलवणी, अमित साटम आदि सदस्यों के सवाल के जवाब में केसकर ने बताया कि स्कूल न जाने वाले बच्चों को खोजने के लिए राज्य सरकार हर साल मिशन जीरो ड्राप आउट चलाती है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों के लिए ठाणे के सिग्नल स्कूल की तर्ज पर स्कूल चलाने पर भी राज्य सरकार विचार कर रही है।

अवैध गुटखे का परिवहन करने वाली गाड़ियों का परमिट होगा रद्द

दूसरे राज्यों से अवैध गुटखा और पान मसाला जैसी प्रतिबंधित चीजों के परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों के पकड़े जाने पर उनका परमिट रद्द कर दिया जाएगा साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द होगा। अन्न एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मराव बाबा अत्राम ने प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। भाजपा के आशीष शेलार, अतुल भातखलकर, योगेश सागर आदि सदस्यों के सवाल के जवाब में मंत्री अत्राम ने कहा कि दूसरे राज्यों में गुटखे के उत्पादन पर राज्य सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती लेकिन उसे राज्य में लाने वाले वाहनों, रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले गोदाम को सील करने के आदेश दिए गए हैं।

Created On :   21 July 2023 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story