- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बदलापुर मामले के बाद हरकत में...
हरकत में आई सरकार: बदलापुर मामले के बाद हरकत में स्कूली शिक्षा मंत्री, अब राज्य के स्कूलों में भी गठित होगी विशाखा समिति
- स्कूलों में सखी सावित्री समिति बनाना और सीसीटीवी कैमरा लगना होगा अनिवार्य
- स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने की घोषणा
- अब राज्य के स्कूलों में भी गठित होगी विशाखा समिति
डिजिटल डेस्क, मुंबई. ठाणे के बदलापुर स्थित स्कूल में दो बच्चियों के साथ हुई यौन उत्पीड़न की गंभीर घटना के बाद प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर हरकत में आए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सरकारी कार्यालयों के तर्ज पर अब स्कूलों में भी विशाखा समिति गठित की जाएगी। इस विशाखा समिति में कक्षा 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं की छात्राओं को शामिल किया जाएगा। केसरकर ने कहा कि कई बार बड़ी लड़कियां भी उनके साथ हुई अत्याचार की घटना के बारे में शिक्षक को बताने में संकोच करती हैं। इसलिए अब सभी स्कूलों में विशाखा समिति में बनाई जाएगी। मंगलवार को केसरकर ने चर्नी रोड स्थित महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में स्कूली शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। केसरकर ने कहा कि बदलापुर की तरह दूसरी जगह पर घटना न हो। इसके लिए स्कूली शिक्षा विभाग कई कदम उठाएगा। केसरकर ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में शिकायत बॉक्स लगाना अब अनिवार्य होगा। पुलिस कर्मी के सामने स्कूल के मुख्याध्यापक को शिकायत बॉक्स खोलकर उसमें आए पत्रों को पढ़ना होगा। केसरकर ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में सखी सावित्री समिति गठित करने के आदेश लगभग 7 महीने पहले दिए गए थे। लेकिन यदि किसी स्कूल में सखी सावित्री समिति का गठन नहीं हुआ होगा तो संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में मैने राज्य के सभी शिक्षा उपनिदेशकों को दिया है। केसरकर ने कहा कि राज्य के निजी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। इसी तरह अब सरकारी स्कूलों में भी सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य किया जाएगा। स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की जिम्मेदारी संबंधित मनपा के आयुक्त, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की होगी। सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए डीपीडीसी की 5 प्रतिशत निधि का इस्तेमाल किया जाएगा।
12 घंटे तक महिला पुलिस ने परिजनों का संज्ञान नहीं लिया था- केसरकर
केसरकर ने बताया कि बदलापुर में बच्चियों के साथ स्कूल में बीते 13 से 16 अगस्त के बीच घटना हुई थी। जिसके बाद 18 अगस्त को पीड़िता के अभिभावकों ने पुलिस में मामला दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन बदलापुर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने 12 घंटे तक परिजनों की शिकायत का संज्ञान नहीं लिया था। जबकि पुलिस अधिकारी खुद महिला थीं। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संबंधित वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। केसरकर ने कहा कि बदलापुर के स्कूल को नोटिस जारी कर दिया गया है। जिस स्कूल में घटना हुई है। उस स्कूल का सीसीटीवी कैमरा बंद था। केसरकर ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना आठवले, क्लास टीचर दीपाली देशपांडे, सहायक कामिनी गायकर और निर्मला भोरे को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
Created On :   20 Aug 2024 9:19 PM IST