- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महिला छात्रावासों में हर मंजिल पर...
महिला छात्रावासों में हर मंजिल पर लगेगा सुरक्षा अलार्म
- महिलाओं को ही होगी लॉन्ड्री जैसी सेवा मुहैया कराने की इजाजत
- उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सुरक्षा के लिए बनाए नए नियम
- छात्रावास में प्रवेश के लिए नियमावली बनाई जाएगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के सभी महिला छात्रावास जल्द ही हर मंजिल पर सुरक्षा अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, मजबूत बाउंड्री वॉल, प्रशिक्षित महिला सुरक्षा रक्षक से लैस होंगे। इसके अलावा महिला छात्रावासों में लॉन्ड्री समेत दूसरी सेवाओं के लिए सिर्फ महिलाओं को आने-जाने की इजाजत दी जाएगी। दक्षिण मुंबई के छात्रावास में दुराचार और हत्या की वारदात के बाद सुरक्षा उपायों के लिए गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने यह फैसला किया है। सिफारिश के आधार पर विभाग ने महिला छात्रावासों की सुरक्षा के लिए 12 कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसके तहत छात्राओं को विशेषज्ञों की मदद से सुरक्षा के लिए बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया जाएगा, साथ ही उन्हें इसे लेकर प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
छात्रावास में प्रवेश के लिए नियमावली बनाई जाएगी
छात्रावास में प्रवेश के लिए नियमावली बनाई जाएगी, साथ ही वहां आने जाने वालों का रिकॉर्ड गेट पर ही लगे कंप्यूटर पर दर्ज होगा। छात्राओं की उपस्थिति के बारे में उनके अभिभावकों को भी नियमित सूचना देने का फैसला किया गया है। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी हॉस्टलों में विशाखा समिति और एंटी रैंगिंग समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शिकायत पेटी भी लगाने को कहा गया है। जिन छात्रावासों में समिति गठित न की जा सके, वहां शिकायत पेटी के साथ खास ईमेल आईडी उपलब्ध कराने को कहा गया है जिस पर छात्राएं तुरंत शिकायत भेज सकें।
नियमित जांच के लिए समिति
छात्रावासों की नियमित सुरक्षा जांच के लिए सरकार ने हर हॉस्टल में पांच सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया है। उच्च शिक्षा या तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक समिति के अध्यक्ष होंगे। साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रतिनिधि, संबंधित विभाग की महिला प्राचार्य, संबंधित विभाग के पुरूष प्राचार्य और हॉस्टल के प्रमुख को इसका सदस्य बनाया जाएगा। समिति के लिए पुलिस के साथ मिल कर हर महीने सुरक्षा का जायजा लेना जरूरी होगा। इससे जुड़ी रिपोर्ट हर महीने निदेशक को, जबकि हर छह महीने में सरकार को भेजनी होगी।
Created On :   3 July 2023 5:30 PM IST