बंदोबस्त : टी-20 अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में पुलिस बंदोबस्त के एक मैच के देने होंगे 10 लाख रुपए

बंदोबस्त : टी-20 अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में पुलिस बंदोबस्त के एक मैच के देने होंगे 10 लाख रुपए
  • 25 लाख भरने होंगे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और टेस्ट क्रिकेट के लिए
  • बंदोबस्त के एक मैच के देने होंगे 10 लाख रुपए
  • टी-20 अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में पुलिस बंदोबस्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में क्रिकेट मैच के लिए पुलिस बंदोबस्त शुल्क की दरें तय की हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच और आईपीएल के लिए आयोजकों को पुलिस बंदोबस्त पाने के ऐवज में प्रति मैच 10 लाख रुपए शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए प्रति मैच 25 लाख रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट के लिए भी 25 लाख रुपए वसूला जाएगा। सोमवार को सरकार के गृह विभाग ने क्रिकेट मैचों की सुरक्षा शुल्क दर को लेकर शासनादेश जारी किया है।

मैच के दिन से एक महीने के भीतर जमा कराना होगा शुल्क

क्रिकेट मैच के प्रकार अनुसार पुलिस बंदोबस्त शुल्क तय किया गया है। नई दरें साल 2019-2020 से साल 2023-24 तक के लिए लागू रहेंगी। पुलिस बंदोबस्त शुल्क में स्टेडियम के भीतर और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था शामिल होगी। आयोजकों को शुल्क मैच के आयोजन के दिन से एक महीने के भीतर जमा करना पड़ेगा। निश्चित समयावधि में शुल्क न भरने वाले आयोजकों से महाराष्ट्र पुलिस नियमावली 1999 के प्रावधान के अनुसार 9.5 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज से साथ वसूली की जाएगी।

अतिरिक्त बंदोबस्त का शुल्क अधिकतम 25% होगा

सरकार ने कहा है कि अतिरिक्त बंदोबस्त अपवादात्मक परिस्थिति में ही लागू करने की अनुमति होगी। मैच के आयोजन को लेकर धमकी मिलने की परिस्थिति में अतिरिक्त बंदोबस्त उपलब्ध कराया जा सकता है। लेकिन अतिरिक्त बंदोबस्त शुल्क निश्चित की गई दर से 25 प्रतिशत अधिक नहीं वसूला जाएगा। अतिरिक्त बंदोबस्त शुल्क वसूलने के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक से अनुमति लेनी होगी। सरकार का कहना है कि महाराष्ट्र के मुंबई, नवी मुंबई, नागपुर और पुणे में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाता है। इन क्रिकेट मैचों की लोकप्रियता और स्थानीय परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता के अनुसार, विशेष पुलिस बंदोबस्त तैनात किया जाता है। पुलिस बंदोबस्त की पुरानी दरों की मियाद 31 मई 2019 को खत्म हो गई थी। इसके मद्देनजर सरकार ने नई दरों को लागू करने को मंजूरी दी है।


Created On :   26 Jun 2023 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story