महिला की एक्टिवा में घुसा सांप, सर्पमित्रों ने खोल डाली पूरी गाड़ी

महिला की एक्टिवा में घुसा सांप, सर्पमित्रों ने खोल डाली पूरी गाड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वाठोडा इलाके में एक महिला की खड़ी एक्टिवा में सांप घुस गया। सांप को घुसते हुए महिला ने देख लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई। सांप को पकड़ने के लिए सर्पमित्रों को पूरी एक्टिवा को खोल डाला, तब कही हेडलाइट में सांप छिपा नजर आया।

हेडलाइट में कुंडली मारकर बैठा था

सूत्रों के अनुसार सीमा ढुलसे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पैसा कलेक्शन का काम करती है। मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 बजे वह वाठोडा में कलेक्शन के सिलसिले में गई थी। एक्टिवा (एम.एच.-49-आर.-2459) खड़ी करने के बाद सीमा को एक सांप गाड़ी में घुसते हुए दिखाई दिया। उन्होंने वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य लक्की खडोदे को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सोसाइटी के पदाधिकारी नितीश भांदक्कर के नेतृत्व में सर्पमित्र लकी खडोदे, सतीश जांगड़े, धीरज मेश्राम वाठोडा पहुंचे और एक्टिवा में सांप तलाशने का अपने स्तर पर प्रयास करने लगे। सांप को बाहर निकलता न देख सर्पमित्रों ने एक्टिवा को खोल डाला और हेडलाइट में कुंडली मारकर बैठे सांप को पकड़ लिया। बाद में सर्पमित्रों ने उसे जंगल में छोड़ दिया। यह ट्रिंकेट प्रजाति का सांप था।

ट्रिंकेट प्रजाति का था

ट्रिंकेट प्रजाति का यह जहरीला सांप नहीं होता, लेकिन, अपनी सुरक्षा और दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए ये इतना डरावना रूप बना लेता है कि, अक्सर सामने वाला उसका रौद्र रूप देखकर ही डरकर भाग जाता है। इस प्रजाति के सांप की लंबाई करीब साढ़े चार फीट तक होती है।

Created On :   12 July 2023 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story