तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पूरे मंत्रिमंडल सहित सोलापुर पहुंचे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पूरे मंत्रिमंडल सहित सोलापुर पहुंचे
  • 600 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे हैं चंद्रशेखर
  • कांग्रेस और उद्धव गुट बोला भाजपा की बी टीम है बीआरएस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के महाराष्ट्र में दाखिल होते ही राजनीतिक पारा बढ़ गया है। सोमवार को चंद्रशेखर राव अपने पूरे मंत्रिमंडल के अलावा सांसदों और विधायकों के साथ 600 गाड़ियों के काफिले के साथ सोलापुर पहुंच गए हैं। चंद्रशेखर राव के महाराष्ट्र में बढ़ते कदम से महाविकास आघाड़ी के तीनों दल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव गुट) ज्यादा चिंतित दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने बीआरएस को भाजपा की बी टीम करार दिया है। शिवसेना ने बीआरएस पर महाराष्ट्र का विभाजन करने का आरोप लगाया है।

बीआरएस की नजर लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर

सोमवार को चंद्रशेखर राव हैदराबाद से महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे, जहां वह पंढरपुर में विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद तुलजापुर में तुलजा भवानी मंदिर में माथा टेकेंगे। चंद्रशेखर पूरे लाव लश्कर के साथ महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। चंद्रशेखर की नजर राज्य के राजनीतिक दलों के नाराज नेताओं पर भी है। राकांपा और कांग्रेस के बड़े नेता बीआरएस में शामिल होने की तैयारी में हैं। उधर हिंदू राष्ट्र सेना ने सोलापुर के जिलाधिकारी को बीआरएस के नेताओं को मंदिरों में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था उपलब्ध न करने की मांग की है।

बीआरएस भाजपा की बी टीम - नाना पटोले

बीआरएस के दौरे पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीआरएस को भाजपा की बी टीम करार दिया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना पैटर्न का राज्य में कुछ असर नहीं होगा। यह सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किया जा रहा है। पटोले ने कहा कि मत विभाजन का फायदा किसे होगा इस बात की जानकारी राज्य की जनता को है। पटोले ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी तेलंगाना में संभाल नहीं पा रहे हैं और अपनी जनता को छोड़ महाराष्ट्र भ्रमण पर हैं। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व मंत्री से लेकर बड़े नेता कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं और वह राज्य में नई जमीन तलाश रहे हैं। पटोले ने कहा कि राज्य की विकास परियोजनाओं को छीनकर पहले ही गुजरात पैटर्न राज्य को तबाह कर चुका है।

अचानक चंद्रशेखर राव की विट्ठल भक्ति कैसे जागी- संजय राऊत

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने चंद्रशेखर राव की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अचानक राव की विट्ठल भक्ति कैसे जाग गई है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट तौर पर साफ हो गया है कि बीआरएस भाजपा की बी टीम होकर ही काम कर रही है। भाजपा को आघाड़ी के तीनों दलों के एक साथ आने से अपनी हार का डर सता रहा है। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी महाराष्ट्र में आई थी और अब बीआरएस आई है।

Created On :   26 Jun 2023 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story