जिले के बाहर नहीं होगा तबादला, नई भर्ती से दाखिल होने वाले शिक्षकों पर शर्त लागू

जिले के बाहर नहीं होगा तबादला, नई भर्ती से दाखिल होने वाले शिक्षकों पर शर्त लागू
  • 30 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं
  • जिले के बाहर नहीं होगा तबादला

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला परिषद शिक्षकों का जिले के बाहर तबादला हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। नई शिक्षक भर्ती अंतर्गत सेवा में दाखिल होने वाले शिक्षकों पर यह शर्त लागू की गई है। शिक्षकों का चयन होने पर सेवा में दाखिल होने से पहले ही उनसे हामी पत्र लिखवाकर लिया जाएगा।

15 हजार होगी नियुक्ति राज्य में जिला परिषद, नगर पालिका व महानगर पालिका में शिक्षकों के 23 हजार और निजी अनुदानित स्कूलों में शिक्षकों के 8 हजार कुल 30 हजार के लगभग पद रिक्त हैं। उनमें से 50 फीसदी यानी 15 हजार शिक्षकों के पद भरने का राज्य सरकार का नियोजन है। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पवित्र पोर्टल पर आवेदन मंगवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अक्टूबर के अंत तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की दृष्टि से नियोजन किया गया है। एक जिले से दूसरे जिले में तबादला करने पर विभाग में शिक्षकों की संख्या में संतुलन बिगड़ने से दूसरे जिले में शिक्षकों के तबादले पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी गई है।

जिला अंतर्गत 3 साल में तबादला

शिक्षकों के दूसरे जिले में तबादले पर पाबंदी लगा दी गई, लेकिन जिला अंतर्गत तबादला हर 3 साल में करने का निर्णय लिया गया। तबादला प्रक्रिया में हस्तक्षेप टालने के लिए ऑनलाइन समुपदेशन पद्धति को अपनाया गया। जिले के बाहर तबादले पर पाबंदी लगाए जाने से सेवा में दाखिल होने से पहले शिक्षकों को अपनी पसंद का जिला तय करना होगा।

Created On :   9 Sept 2023 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story