अप-यूथ को महाराष्ट्र के तीन स्टार्ट अप: लैब नेशनल इनोवेशन डायलॉग इंडिया में विजेता बने

अप-यूथ को महाराष्ट्र के तीन स्टार्ट अप: लैब नेशनल इनोवेशन डायलॉग इंडिया में विजेता बने
  • महाराष्ट्र के तीन स्टार्ट अप
  • लैब नेशनल इनोवेशन डायलॉग इंडिया
  • 2022-23 के विजेता बने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि, महिलाओं की आजीविका और जैव विविधता में काम करने वाले देश के महाराष्ट्र सहित नौ राज्यों के बारह स्टार्ट अप-यूथ को: लैब नेशनल इनोवेशन डायलॉग इंडिया 2022-23 के विजेताओं को मंगलवार को राष्ट्रीय नवोन्मेषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

महाराष्ट्र के विजेताओं में पुणे के आकाशदीप बंसल को युवाओं के लिए डिजिटल और वित्तीय साक्षरता और दिव्यांगों के लिए पहुंच और अवसर बढ़ाना, मुंबई की सौम्या डाबरीवाल जेंडर समानता और महिला आर्थिक सशक्तिकरण और महिला किसानों के लिए मशीनीकरण समाधान पहुंचाने के लिए कार्यरत अक्षय कावले शामिल है।

अटल इनोवेशन मिशन के मिशन निदेशक डॉ चिंतन वैष्णव, यूनडीपी भारत की रेजिडेंट प्रतिनिधि शोको नोडा और अभिनेता तथा यूएनडीपी चैंपियन संजना सांघी ने विजेताओं सम्मानित किया। प्रत्येक विषयगत क्षेत्र के विजेताओं को 5000 डॉलर का सीड ग्रांट प्राप्त हुआ, जबकि उपविजेता को 3000 डॉलर प्राप्त हुए है।

यूथ को: लैब को 2019 में नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के साथ साझेदारी में भारत में लॉन्च किया गया था। वर्ष 2022-23 के संस्करण में देश भर के 29 राज्यों से 378 आवेदन नीति आयोग को प्राप्त हुए थे।

Created On :   27 Jun 2023 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story