- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वारकरी-पुलिस झड़प मामला - भाई जगताप...
वारकरी-पुलिस झड़प मामला - भाई जगताप बोले यूपी-बिहार की तरह वारकरी भक्तों के साथ हुआ व्यवहार

- पुलिस और वारकरी भक्तों के बीच रविवार को झड़प की खबर
- भाई जगताप का बयान
- यूपी-बिहार की तरह वारकरी भक्तों के साथ हुआ व्यवहार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के आलंदी के श्रीक्षेत्र मंदिर में प्रवेश को लेकर पुलिस और वारकरी भक्तों के बीच रविवार को झड़प की खबर आई थी। हालांकि पुलिस प्रशासन और सरकार ने किसी भी तरह की झड़प से इनकार किया था। विपक्ष अब इसको लेकर सरकार पर हमलावर है। वहीं पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप का एक विवादास्पद बयान सामने आया है जिसमें वारकरी भक्तों पर पुलिस की कार्रवाई को यूपी-बिहार से जोड़कर बताया है। जगताप ने कहा कि पुलिस ने वारकरी भक्तों पर लाठीचार्ज किया ऐसा यूपी और बिहार में होता है। जिस पर अब राजनीति शुरु हो गई है।
राज्य में हर साल संत ज्ञानेश्वर महाराज की पालकी यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। रविवार को दर्शन के लिए मंदिर में घुसने को लेकर वारकरी श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिससे मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने कहा कि वारकरी समुदाय के श्रद्धालुओं ने बैरिकेड तोड़कर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस बीच पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी भी हुई। सोशल मीडिया पर वायरल में वीडियो में देखा गया कि कुछ पुलिस वालों ने हल्के बल का प्रयोग किया। अब इसी को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है।
जगताप एक बार करें यूपी का दौरा- कृपाशंकर सिंह
पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप से सोमवार को जब पत्रकारों ने वारकरी भक्तों के साथ हुए व्यवहार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जिस तरह से यूपी-बिहार में होता है वैसे ही वारकरी भक्तों पर महाराष्ट्र में हो रहा है। जगताप के बयान पर भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि भाई जगताप को जब चुनाव में उत्तर भारतीयों के वोट चाहिए होते हैं तो उनके घरों पर जाकर वोट मांगने के लिए जाते हैं। एक राज्य के प्रति इस तरह की सोच उनकी मानसिकता को दर्शाती है। कृपाशंकर ने कहा कि जगताप को एक बार उत्तर प्रदेश का दौरा करना चाहिए ताकि उन्हें वहां की कानून व्यवस्था के बारे में पता चल सके।
वारकरी ही इसी सरकार को वापस भेजेंगे- संजय राऊत
शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने वारकरी विवाद पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भाजपा और शिंदे की हिंदुत्व सरकार है। इसलिए वारकरी श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज किया गया। राऊत ने कहा कि एक दिन यही वारकरी भक्त इस सरकार को राज्य से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। हालांकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस तरह की किसी भी झड़प से इनकार कर चुके हैं।
Created On :   13 Jun 2023 4:54 PM IST