- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विखे-पाटील के खिलाफ धोखाधड़ी का...
Mumbai News: विखे-पाटील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ तो विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

- निष्पक्ष जांच के लिए राधाकृष्ण का इस्तीफा जरूरी- नाना पटोले
- धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ तो विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
Mumbai News. जल संसाधन मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील व पूर्व मंत्री अण्णासाहेब म्हस्के समेत 54 लोगों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ तो इस पर विपक्ष हमलावर हो गया है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज होता है तो फिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनका इस्तीफा ले लेना चाहिए। पटोले ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए राधाकृष्ण का इस्तीफा जरूरी है। वहीं विखे-पाटील ने अपने खिलाफ मामला दर्ज होने पर कहा है कि यह पुराना मामला है लेकिन वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।
क्या है मामला?
साल 2004-05 और 2007 में बेसल डोज का पैसा बांटने के नाम पर कई राष्ट्रीय बैंकों से करीब 9 करोड़ रुपए कर्ज लिया गया था। शिकायतकर्ता बालासाहेब केरूनाथ ने विखे-पाटील और पूर्व मंत्री अण्णासाहेब म्हस्के पर आरोप लगाया था कि कर्ज के तौर पर लिए गए पैसों का इस्तेमाल इन लोगों ने निजी तौर पर किया था। इसके बाद इस कर्ज को माफ कर दिया गया था। जिस समय किसानों के नाम पर यह कर्ज लिया गया था, उसे समय विखे-पाटील और म्हस्के प्रवरा सहकारी चीनी मिल के तत्कालीन चेयरमैन और संचालक थे। केरूनाथ ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही लोनी पुलिस स्टेशन में विखे-पाटील समेत 54 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 8 सप्ताह के अंदर जांच अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से हमारी मांग है कि विखे-पाटील को तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। पटोले ने कहा कि जब तक विखे-पाटील मंत्री रहेंगे तब तक इस मामले की जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती। अपने खिलाफ मामला दर्ज होने पर पाटील ने सफाई देते हुए कहा कि इस मामले में साल 2019 में ही सर्वोच्च अदालत का आदेश आ गया है। अगर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की नए सिरे से जांच करने के आदेश दिए हैं तो वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं लगातार आठ बार शिर्डी विधानसभा से चुनाव जीता हूं और जनता ने मेरे काम पर मुहर लगाई है। इसलिए मुझे किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है।
Created On :   30 April 2025 10:21 PM IST