रणनीति: महाआघाडी में कब हो सीटों का बंटवारा, खड़से बोले - नहीं तो शरद गुट के लिए काम शुरू करूंगा

महाआघाडी में कब हो सीटों का बंटवारा, खड़से बोले -  नहीं तो शरद गुट के लिए काम शुरू करूंगा
  • महाआघाडी में कब हो सीटों का बंटवारा, यह रणनीति का हिस्सा- सचिन अहिर
  • अभी मैं कुछ दिन और इंतजार करूंगा, नहीं तो शरद गुट के लिए काम शुरू करूंगा - खड़से

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाडी के दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। शिवसेना (उद्धव) विधायक एवं पूर्व मंत्री सचिन अहिर का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि महाआघाडी के दलों को सीटों का बंटवारा कब पूरा करना है, यह एक रणनीति का हिस्सा है। अहिर ने कहा कि तीनों ही दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए खास रणनीति बनाई है और उसी के अनुसार काम चल रहा है। अहिर ने कहा कि महाआघाडी के दलों में ठीक ढंग से तालमेल चल रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष के दल झूठी अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, वैसे-वैसे आघाडी के दलों की नई रणनीति देखने को मिलेगी।

अभी मैं कुछ दिन और इंतजार करूंगा, नहीं तो शरद गुट के लिए काम शुरू करूंगा - खड़से

राकांपा (शरद) विधायक एवं पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे भाजपा में फिर से शामिल होने की इच्छा कई महीने पहले ही जाहिर कर चुके हैं। लेकिन अभी तक भाजपा में शामिल होने का उनका मुहूर्त नहीं निकला है। जिस पर अब खड़से का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा में शामिल होने को लेकर अभी मैं कुछ दिन और इंतजार करूंगा, नहीं तो फिर से शरद पवार के लिए काम करना शुरू कर दूंगा। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि हमें विश्वास है कि खडसे हमारे साथ रहेंगे।

सोमवार को मीडिया से बातचीत में खड़से ने कहा कि मैंने अप्रैल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई थी। लेकिन इस बात को कई महीने हो गए हैं लेकिन भाजपा में शामिल होने को लेकर मुझे पार्टी के नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। इसलिए मैं अगले दो दिनों में अपनी भूमिका स्पष्ट करूंगा। खड़से के बयान पर बावनकुले ने कहा कि खड़से भाजपा में रह चुके हैं लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। लेकिन हमें विश्वास है कि वह हमारे साथ रहेंगे।

Created On :   2 Sept 2024 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story