- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- यशवंत पंचायत राज अभियान का यवतमाल...
यशवंत पंचायत राज अभियान का यवतमाल जिला परिषद को प्रथम पुरस्कार
- लातूर जिला परिषद को घोषित हुआ तृतीय पुरस्कार
- द्वितीय पुरस्कार कोल्हापुर जिला परिषद को मिला
- यवतमाल जिला परिषद को प्रथम पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के यशवंत पंचायत राज अभियान के तहत साल 2022-23 राज्य स्तर का सर्वश्रेष्ठ जिला परिषद का प्रथम पुरस्कार यवतमाल जिला परिषद को घोषित हुआ है। जबकि द्वितीय पुरस्कार कोल्हापुर जिला परिषद और तृतीय पुरस्कार लातूर जिला परिषद को प्रदान किया जाएगा। सोमवार को राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य स्तरीय पंचायत समिति का प्रथम पुरस्कार लातूर पंचायत समिति को दिया जाएगा। जबकि द्वितीय पुरस्कार नागपुर के काटोल पंचायत समिति को घोषित हुआ है। तृतीय पुरस्कार अहमनदगर के राहता पंचायत समिति को प्रदान किया जाएगा। दूसरी ओर विभागीय स्तरीय पुरस्कार की श्रेणी में नागपुर विभाग में प्रथम पुरस्कार काटोल पंचायत समिति, द्वितीय पुरस्कार कामठी पंचायत समिति और तृतीय पुरस्कार गडचिरोली के कुरखेडा पंचायत समिति और चंद्रपुर पंचायत समिति को संयुक्त रूप से घोषित हुआ है।
अमरावती विभाग में बुलढाणा के शेगांव पंचायत समिति को प्रथम, अचलपुर पंचायत समित को द्वितीय और खामगांव पंचायत समिति को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। छत्रपति संभाजीनगर विभाग में लातूर पंचायत समिति को प्रथम, अर्धापुर पंचायत समिति को द्वितीय और अर्धापुर पंचायत समिति को तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। नाशिक विभाग में राहता पंचायत समिति को प्रथम, पारोला पंचायत समिति को द्वितीय और संगमनेर पंचायत समिति को तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। कोंकण विभाग में संगमेश्वर पंचायत समिति को प्रथम, मालवण पंचायत समिति को द्वितीय और शहापुर पंचायत समिति को तृतीय पुरस्कार घोषित हुआ है। सरकार ने जिला परिषदों और पंचायत समितियों को राज्य और विभाग स्तर के पुरस्कार देने के लिए विभाग स्तर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन करने के लिए कहा है।
Created On :   13 Jun 2023 6:32 PM IST