15 दिन में डेंगू के 1245 मरीज, अदालत ने कहा-जल्द उपाय करें

15 दिन में डेंगू के 1245 मरीज, अदालत ने कहा-जल्द उपाय करें
  • डेंगू के 1245 मरीज
  • अदालत ने कहा-जल्द उपाय करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपराजधानी में डेंगू तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 15 दिन में लगभग 1245 मरीज मिले हैं। अनेकों की मृत्यु हुई है, लेकिन डेंगू का प्रकोप रोकने में प्रशासन असफल साबित हो रहा है। यह दावा कर मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिकाकर्ता ने अतिरिक्त हलफनामा दायर किया है। बुधवार को सुनवाई के दौरान न्यायालय ने इस प्रकरण का गंभीर संज्ञान लेते हुए डेंगू प्रकोप को रोकने प्रभावी उपाय योजना पर अमल करने के आदेश मनपा प्रशासन को दिए हैं।

आरोप : प्रकोप रोकने प्रशासन असफल : खामला स्थित पूनम प्राइड निवासी फ्लैट के नागरिकों ने खंडहर अवस्था में पड़े संचयनी कॉम्प्लेक्स में कचरा और गंदे पानी के कारण परिसर में डेंगू का प्रकोप होने का दावा करने वाली जनहित याचिका उच्च न्यायालय में लंबित है। इस याचिका में बुधवार को याचिकाकर्ता एड. तेजल आग्रे ने शहर में डेंगू बीमारी के कारण निर्माण हुई परिस्थिति पर ध्यान आकर्षित करते हुए अतिरिक्त हलफनामा दायर किया। इस अनुसार, शहर में जुलाई महीने में डेंगू के 566 बाधित मरीज थे, किन्तु अगस्त के पिछले 15 दिनों में लगभग 1245 मरीज मिले हैं। मौजूदा स्थिति में 1801 मरीज हैं। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, मच्छरों का बढ़ता प्रकोप व इस प्रादुर्भाव को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन असफल रहा है। इस कारण डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियों पर नियंत्रण हासिल करने के निर्देश प्रशासन को देने की विनती न्यायालय से की गई। न्यायालय ने याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर डेंगू बीमारी रोकने के लिए मनपा को प्रभावी उपाय योजना करने के आदेश दिए।

इस तरह हैं उपाय

शहर में जगह-जगह गड्ढों में जमा पानी को ठिकाने लगाने, गटर साफ करना, डायग्नोस्टिक सुविधा व किट उपलब्ध कराना, आपातकालीन कृति योजना तैयार करना, झोपड़पट्टी क्षेत्र में डेंगू का फैलाव अधिक होने से वहां स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना, दूषित पानी और रास्तों की समस्या दूर करना, छोटे बच्चे और युवाओं में बाधित होने का प्रमाण ज्यादा है, इसलिए शाला व मनपा प्रशासन ने संयुक्त रूप से स्कूल परिसर में मच्छरों के उत्पत्ति पर नियंत्रण करने के लिए उपाय योजना करें। यह सूचना याचिकाकर्ता ने की है। इस सूचनाओं को प्रभावी अमल करने के आदेश न्यायालय ने मनपा को दिए हैं।

Created On :   31 Aug 2023 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story