कार्रवाई: मुर्गा लड़ाई पर बाजी लगा रहे 13 आरोपी पकड़ाए

मुर्गा लड़ाई पर बाजी लगा रहे 13 आरोपी पकड़ाए
  • करा रहे थे मुर्गा लड़ाई
  • बाजी लगा रहे थे
  • 13 आरोपी धराए

डिजिटल डेस्क, मौदा। पुलिस स्टेशन के कोटगांव शिवार से बोरगांव रिठी की ओर जाने वाले मार्ग पर कुछ लोग मुर्गा लड़ाई पर हार-जीत की बाजी लगाने की गुप्त सूचना पेट्रोलिंग कर रहे मौदा पुलिस के पथक को मिली। जिसके आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पराग पोटे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक प्रितम पिपलकर, रोशन पाटील, सचिन हटवार, नितिन सार्वे आदि ने उक्त जगह छापा मारा। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भाग निकले। वहीं मौके से मुर्गा लड़ाई में लिप्त 13 लोगों को गिरफ्तार कर नकद, फाेरव्हीलर, मोटरसाइकिल सहित कुल 711020 रुपए का माल जब्त किया। वहीं तीन मुर्गे भी जब्त किए गए। कार्रवाई को नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक संदीप पखाले के मार्गदर्शन व मौदा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पराग पोटे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक प्रितम पिपलकर, रोशन पाटील, सचिन हटवार, नितिन सार्वे आदि ने अंजाम दिया।

आरोपियों में तेजराम बारापात्रे (60),रूपचंद रायकवाड़ (67), दोनों जूनी मच्छीसाथ, मौदा, शंकर निलबा रंगारी (54), विपुल सोमेश्वर पारधी (28), दोनों कोटगांव, मौदा, गेंदलाल परसराम किरपान(40), धानला, मौदा, नरेंद्र मारोती बावणे (32), धानला, मौदा, गंगाधर भोजराज मारबते (32) कोटगांव, मौदा, कैलास राजाराम रामटेके (50), कोटगांव, मौदा, युवराज श्रावण खापरे (27), जुनी मंगलवारी, नागपुर, लंकेश गणेश बांते (27), चिरव्हा, मौदा, दिगांबर मानिकराव केवट (35), मोहखेड़ी, मौदा, पुरुषोत्तम गंगाधर भगतकर (40) टिमकी, नागपुर, राजेश चूड़ामन निनावे (42) मौदा निवासी को गिरफ्तार किया गया। वहीं राजू श्रीराम मारबते, कोटगांव निवासी फरार बताया जा रहा है।

Created On :   6 Nov 2023 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story