Nagpur News: महल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी, शहर के तीन प्रमुख क्षेत्रों में होगी सतत निगरानी

महल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी, शहर के तीन प्रमुख क्षेत्रों में होगी सतत निगरानी
  • तीन प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
  • महल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी,

Nagpur News. महानगरपालिका के अतिक्रमण निर्मूलन विभाग की टीम ने सोमवार को भी महल परिसर में कार्रवाई जारी रखी। पुलिस बंदोबस्त के बीच मनपा दस्ते ने दो दिनों से हॉकर्स को फुटपाथों पर दुकानें लगाने से रोका हुआ है। कुछ हॉकर्स द्वारा जबरन दुकानें लगाने के प्रयास पर उनकी सामग्री जब्त की गई। लगातार हो रही कार्रवाई से हॉकर्स में तनाव का माहौल है। गांधीबाग ज़ोन के सहायक आयुक्त गणेश राठौड़, अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त हरीश राऊत और अधीक्षक संजय कांबले के नेतृत्व में रास्तों पर सामान बेचने वालों को लगातार हटाया जा रहा है। शुक्रवार से अब तक 60 से अधिक हॉकर्स को हटाकर दो ट्रक से अधिक सामग्री जब्त की गई है।

पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा हाल ही में हुई मनपा की समीक्षा बैठक में महल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद से ही मनपा ने मोर्चा संभाल लिया है। सीताबर्डी मेन रोड बंद होने के बाद महल क्षेत्र में हॉकर्स की संख्या 100 से अधिक बढ़ गई थी, जिससे नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

प्रशासन का कहना है कि नागरिकों की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं दूसरी ओर, हॉकर संगठन के अब्दुल रज्जाक के नेतृत्व में कार्रवाई का विरोध जारी है। मनपा अधिकारियों के अनुसार, हॉकर्स का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ है, जिसके कारण उनकी गतिविधियां अवैध मानी जा रही हैं। जबकि संगठन का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों से मनपा जानबूझकर लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कर रही है।

तीन प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान

मनपा का अतिक्रमण निर्मूलन विभाग वर्तमान में तीन क्षेत्रों, वीएनआईटी इलाके, महल क्षेत्र और सीताबर्डी इलाके में निरंतर कार्रवाई कर रहा है। इन स्थानों पर चार से अधिक टीमों को तैनात किया गया है।

Created On :   10 Nov 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story