तुमाने के सवाल पर जवाब: पिछले पांच वर्षों में रेलवे में ग पदों के लिए 2.84 लाख अभ्यर्थी पैनलबद्ध

पिछले पांच वर्षों में रेलवे में ग पदों के लिए 2.84 लाख अभ्यर्थी पैनलबद्ध
  • सांसद तुमाने के सवाल पर रेल मंत्री ने दी जानकारी
  • ग पदों के लिए 2.84 लाख अभ्यर्थी पैनलबद्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि 2018-19 से चालू वर्ष की अवधि के दौरान रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 2.84 लाख अभ्यर्थियों को विभिन्न समूह ‘ग’ पदों (लेवल 1 सहित) के लिए पैनलबद्ध किया गया है।

दरअसल, सांसद कृपाल तुमाने और गजानन कीर्तिकर ने रेल भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं का ब्यौरा जानना चाहा था। इस सवाल के लिखित जवाब में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे में 1.39 लाख रिक्तियों को भरने के लिए हाल ही में दो बड़ी परीक्षाए आयोजित की गई जिसमें 2.37 करोड़ से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं। हालांकि, लिखित जवाब में इन परीक्षाओं के आयोजन की तारीखों या वर्षों का उल्लेख नहीं है।

इसके अलावा मंत्री ने बताया कि केंद्रीकृत रोजगार सूचना जनवरी 2019 (गैर-तकनीकी लोकप्रिय कोटियां) के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारीत परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 चरणों में 1.26 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी। इसी प्रकार केंद्रीकृत रोजगार सूचना रेल भर्ती सेल जनवरी 2019 (लेवल 1) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 17 अगस्त 2022 से अक्टूबर 2022 तक 5 चरणों में 1.11 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी।

पैनलबद्ध या चयनित उम्मीदवारों को कब तक नियुक्ति देने की संभावना के बारे में पूछे सवाल पर मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय रेलों द्वारा सभी पैनलबद्ध अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाते हैं, बशर्ते ये अभ्यर्थी चरित्र और पूर्ववृत्त सहित सभी अर्हता संबंधी मानदंडों को पूरा करते हों।

Created On :   6 Dec 2023 3:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story