नागपुर: बाल-बाल बचे मेयो अस्पताल के 5 डॉक्टर

बाल-बाल बचे मेयो अस्पताल के 5 डॉक्टर
  • दिघोरी टोल नाके पर हुई दुर्घटना, नशे में था चालक
  • आयुष्मान भव अभियान अंतर्गत शिविर में जा रहे थे
  • किराए पर लिए गए थे वाहन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शनिवार को उमरेड रोड स्थित दिघोरी टोल नाके के पास हुई दुर्घटना में मेयो अस्पताल के पांच डॉक्टर बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना में 4 स्कूली बच्चे जख्मी हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को सुबह 9 बजे के आस-पास इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेयो) के डॉक्टरों की टीम कुही, मौदा व भिवापुर ग्रामीण अस्पताल में शिविर के लिए जा रही थी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भव अभियान सभी जिलों में चलाया जा रहा है। इसी अभियान अंतर्गत मेयो के डॉक्टरों को शिविर के लिए भेजा जा गया था। भिवापुर के शिविर के लिए मेयो के विविध विभागों के 5 पुरुष व 4 महिला ऐसे कुल 9 डॉक्टरों की नियुक्ति कर भेजा गया। डॉक्टरों को ले जाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से पुरुष डॉक्टरों के लिए इनोवा व महिला डॉक्टरों के लिए इंडिका कार किराए पर ली गई थी। दोनों गाड़ियां सुबह 9 बजे मेयो से निकली।

इनोवा गाड़ी ने उमरेड रोड पर स्थित दिघोरी टोल नाके पर पहुंचते ही वहां खड़े ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो रिक्शा जगह पर ही पलट गया। कार के भीतर डॉक्टर एक-दूसरे पर गिर पड़े। उसी समय वहां से आने वाले टिप्पर के ड्राइवर ने सूझ-बूझ से ब्रेक मार कर अपने वाहन को रोक लिया, जिससे बड़ा अनर्थ टल गया। जो ऑटो पलटा उसमें 4 स्कूली बच्चे थे। यह बच्चे जख्मी हुए। एक बच्चे के शरीर से रक्तस्राव हो रहा था। इस घटना के बाद वहां लोग जमा हो गए। उन्होंने इनोवा के ड्राइवर को पीटा। इनाेवा में बैठे मेयो के डॉक्टरों को बाहर निकलने में मदद की गई। डॉक्टरों ने सबसे पहले बच्चों की जांच की व उनका प्राथमिक उपचार किया।

संतप्त लोगों के गुस्से को देखते हुए डॉक्टर वहां से एसटी बस पकड़कर नागपुर लौटे। जो डॉक्टर गए थे, उन्होंने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। उसे बार-बार गाड़ी बराबर चलाने की सूचना दी जा रही थी। बावजूद वह अपनी मनमर्जी से गाड़ी चलाता रहा। यह भी बताया गया कि सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा जब किसी निजी वाहन को किराए पर लिया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

Created On :   26 Nov 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story