- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी - दूर का...
प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी - दूर का सपना
- जलजीवन मिशन
- कामों की धीमी गति
- जिप सदस्यों में असंतोष
डिजिटल डेस्क, नागपुर. देशभर में साल 2024 तक हर घर नल कनेक्शन जोड़ने का केंद्र सरकार ने संकल्प लिया है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी देने का लक्ष्य है। जलजीवन मिशन के माध्यम से इस संकल्प को पूरा करने की कवायद चल रही है। जिले में जलजीवन मिशन के कामों की धीमी गति से यह सपना कोसों दूर है। ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के माध्यम से चल रहे कामों को लेकर जिला परिषद सदस्यों ने आमसभा में असंतोष व्यक्त किया।
50 काम शुरू ही नहीं हुए
जिले के गांव, वाड़ी, बस्तियों में जलजीवन मिशन के 1344 काम मंजूर हुए। उसमें से 50 गांवों में अभी तक काम की शुरुआत नहीं हुई। जो काम शुरू हैं, वह भी आधे-अधूरे हैं। टेकाड़ी की योजना का 5 महीने पहले कार्यादेश जारी हुआ, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। पूर्व अध्यक्ष रश्मि बर्वे और पूर्व उपाध्यक्ष सुमित्रा कुंभारे ने इसे लेकर आमसभा में अधिकारियों काे कटघरे में खड़ा किया।
एक ठेकेदार को 28 काम : जलजीवन मिशन के कामों में लेट-लतीफी एक ठेकेदार को ढेर सारे काम दिए जाने का कारण माना जा रहा है। विरोधी पक्ष नेता आतिष उमरे ने सवाल उठाया है कि एक ठेकेदार को 28 काम कैसे दिए गए। सफाई में ग्रामीण जलापूर्ति विभाग कार्यकारी अभियंता ने बीड के अनुसार ठेका दिए जाने की सफाई दी।
Created On :   18 Jun 2023 7:05 PM IST