‘तेरे सिर पर जिन्न का साया है, तू ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेगी’

‘तेरे सिर पर जिन्न का साया है, तू ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेगी’
  • तांत्रिक और उसके दो साथियों पर मामला दर्ज
  • भूत-बाधा के नाम पर महिला की प्रताड़ना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंधश्रद्धा के नाम पर समाज में आज भी लोग प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। ताजबाग में संतोषी नगर निवासी एक महिला को उसके पति, ननद और मौसी सास तांत्रिक बाबा के पास ले जाते थे। यह महिला इतना घबरा गई कि, अंतत: वह अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के माध्यम से पुलिस के पास पहुंची और बाबा व उसका साथ देने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। सक्करदरा थाने में तंात्रिक और उसके दो साथियों के खिलाफ जादूटोना प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पति व ननद ले जाते थे बाबा के पास

महिला ने शिकायत में बताया है कि, उसे जिन्न के नाम पर प्रताड़ित किया जाता था। कहा जाता था कि, तेरे सिर पर जिन्न का साया है। तेरा शादी से पहले दूसरे के साथ संबंध था। तुझे कोई बीमारी है। तू अधिक दिन तक जीवित नहीं रह सकती, ऐसा बाबा ने बताया है, इसलिए तुझे हमारे साथ बाबा के पास चलना पड़ेगा। ऐसा कहकर बार-बार तांत्रिक बाबा के पास ले जाया जाता था। पति और ननद अलग-अलग कारण बताकर तांत्रिक बाबा के पास ले जाते थे।

सिर के बाल उखाड़े, वस्त्र के टुकड़े किए

शिकायत में बताया गया है कि, एक बार बाबा ने महिला के कुछ बाल उखाड़ लिए। वस्त्रों के भी टुकड़े किए । इसके बाद शरीर पर कुमकुम लगाकर 15 से 20 मिनट तक जमीन पर लिटाया था। जब यह सब चल रहा था, तब पीड़ित महिला होश में थी। बाबा ने एक पुतला बनाया। इस पुतले को महिला की शादी की ओढणी से सजाया। बाद में उसे श्मशान में ले जाकर जला दिया। यह सारा माजरा देखकर महिला घबरा गई थी। इससे महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। पीड़ित महिला के पति व ननद ने बाबा को 5000 रुपए दिए थे। शिकायत में इस बाबा का नाम शेख करीम बाबा बताया गया है। पीड़िता को प्रताड़ित करने में शेख वसीम उर्फ शेख बाबा और अफरोज करीम शेख भी शामिल थे। इन तीनों के खिलाफ सक्करदरा पुलिस ने जादूटोना प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

पति-ननद पर पहले ही शिकायत दर्ज

अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के महासचिव हरीश देशमुख ने बताया कि, इस मामले में महिला के पति और ननद के खिलाफ पहले ही शिकायत दर्ज की गई है। आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धनंजय पाटिल के मार्गदर्शन में महिला पुलिस उपनिरीक्षक एम.एम. कटरे कर रही हैं।

Created On :   5 Aug 2023 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story