फ्रॉड: प्लॉट बेचने के नाम पर 26.22 लाख की ठगी करने का मामला , 3 लोगों पर मामला दर्ज

प्लॉट बेचने के नाम पर  26.22 लाख की ठगी करने का मामला ,   3 लोगों पर मामला दर्ज
  • मिलीभगत कर की धोखाधड़ी
  • अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
  • प्लाट किसी का सामने आया कोई और

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्लॉट बिक्री के नाम पर तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला जरीपटका थाने में दर्ज किया गया है। आरोपियों ने प्लॉट बेचने के लिए 46 लाख में सौदा किया। इसके बाद 26 लाख 22 हजार रुपए लेकर पीड़ित को बिक्री पत्र दिया। आरोपियों की इस करतूत के बारे में पता चलने पर प्लॉट खरीदार रूपेश ढवले ने आरोपियों के खिलाफ जरीपटका थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी वहीद अख्तर आमिर अहमद (37), तकिया मोमिनपुरा, तहसील, शाहिद अहमद वकील अहमद (37), संघर्ष नगर, उप्पलवाड़ी, कपिल नगर व एक 71 वर्षीय अज्ञात क्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

असली मालिक की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा किया

पुलिस के अनुसार प्लॉट नं.-147 डॉ. आंबेडकर कॉलोनी, लष्करीबाग, जरीपटका निवासी रूपेश ढवले ( 43) ने बताया कि, आरोपी वहीद अख्तर, शाहिद अहमद और एक अज्ञात व्यक्ति ने 21 अगस्त से 2 नवंबर 2022 के बीच उससे ठगी की। आरोपियों ने इस समयावधि में प्रीति को-ऑप. हाउसिंग सोसाइटी ओमनगर में प्लॉट बिक्री का 46 लाख में सौदा किया।

आरोपियों ने प्लॉट के फर्जी दस्तावेज बनाए और उसके बाद आरोपियों ने एक 71 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को असली मालिक बनाकर पेश किया। पश्चात आरोपियों ने उससे 46 लाख रुपए में से 26.22 लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद आरोपियों ने बिक्री पत्र दिया। इस मामले में जरीपटका पुलिस ने मामले की छानबीन कर करीब दो साल बाद 28 जनवरी को आरोपियों पर धारा 420,467,468,471,34 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

अनियंंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, 1 मृत, 2 जख्मी : वाड़ी क्षेत्र में ट्रिपल सीट बाइक पर जाते समय रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन दोस्त जख्मी हो गए। अस्पताल में एक दोस्त की मौत हो गई। मृतक अलोककुमार भगीरन राम (19), गांव मेरा, जिला पालीगंज, बिहार निवासी है। जख्मी गौतम आकाश पांडे (23) व उसका दोस्त अजय रमेशचंद्र शर्मा (25), रानीकोठी लाॅन, सिविल लाइन, टेम्पल रोड, सीताबर्डी निवासी है। बाइक अजय चला रहा था। गोविंद कुमार भागीरन राम (21) ने वाडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


Created On :   30 Jan 2024 8:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story