फ्रॉड: बैंक अधिकारियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

बैंक अधिकारियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
मिलीभगत कर रकम डकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी क्षेत्र में एक बैंक के दो अधिकारियों पर 23 लाख 51 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम रोशनकुमार विश्वास सोनी तुमसर और हेमंत धनंजय हजारे गढचिरोली निवासी हैं। रोशनकुमार बैंक में ऑपरेशन मैनेजर और हेमंत कैशियर के पद पर कार्यरत थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार तपस्या चौक मानेवाड़ा रोड नागपुर निवासी मयूरेश अरविंद धुमाल (35) ने एमआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एमआईडीसी क्षेत्र में फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड शाखा हिंगना में वे स्टेट हेड के पद पर कार्यरत हैं।

आरोपी रोशनकुमार और हेमंत ने 2 दिसंबर 2021 से 27 जून 2022 के दरमियान मिलीभगत कर ठगी की। आरोपियों ने बैंक से कर्ज लेने वाले ग्राहकों से पैसे लेकर बैंक के सिस्टम में इंट्री की। इसके बाद दोनों आरोपियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि डबल इंट्री हो गई है। इसके लिए आरोपियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से उस इंट्री को डिलीट करने की अनुमति लेकर समय- समय पर दोनों आरोपियों ने अपने बैंक खाते में 23 लाख 51 हजार 592 रुपए ट्रांसफर कर बैंक और कर्जधारकों के साथ ठगी की। मयूरेश धुमाल की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 420, 409, 468,471, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।


Created On :   9 Dec 2023 3:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story