श्री गणेश मंदिर टेकड़ी को ‘अ’ पर्यटन क्षेत्र का दर्जा देने का प्रस्ताव पुन: पारित

श्री गणेश मंदिर टेकड़ी को ‘अ’ पर्यटन क्षेत्र का दर्जा देने का प्रस्ताव पुन: पारित
शासन व पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव को प्रस्ताव भेजेंगे जिलाधीश

डिजिटल डेस्क, नागपुर| 300 वर्ष प्राचीन और जागृत मंदिर श्री गणेश मंदिर टेकड़ी को ‘अ’ पर्यटन क्षेत्र का दर्जा देने का प्रस्ताव जिलाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में पारित किया गया। यह प्रस्ताव जिलाधीश शासन व पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव को भेजेंगे। शहर के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा शहर उपाध्यक्ष भूषण दडवे सन 2013 से श्री गणेश मंदिर टेकड़ी को ‘अ’ पर्यटन क्षेत्र का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। 17 मार्च 2018 को तत्कालीन जिलाधीश सचिन कुर्वे ने महानगरपालिका से प्राप्त प्रस्ताव मंजूर कर प्रधान सचिव पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग मंत्रालय मुंबई को भेजा था।

विशेष बात है कि 63 महीने बाद भी इस पर अमल नहीं हुआ। इस वर्ष गत 23 मई को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सचिव को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने जिलाधीश डॉ. विपिन ईटनकर को इस संबंध में तुरंत बैठक बुलाने को कहा। विधायक कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे, प्रवीण दटके, मोहन मते ने भी बैठक बुलाने की मांग की। आखिरकार सोमवार 19 जून को जिलाधीश ईटनकर की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें अधीक्षक अभियंता, सार्वजनिक बांधकाम मंडल नागपुर, अधीक्षक अभियंता महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी नागपुर शहर, प्रादेशिक व्यवस्थापक महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल नागपुर, सहायक संचालक पुरातत्व विभाग नागपुर, श्री गणेश मंदिर टेकड़ी के अध्यक्ष विकास लिमये, सचिव श्रीराम बी. कुलकर्णी, कोषाध्यक्ष दिलीप शहाकार, गणेशभक्त देवेंद्र डहेरिया, उपाध्यक्ष भूषण दडवे, मनपा के कार्यकारी अभियंता श्री वासनिक, जिला नियोजन अधिकारी राजेश गायकवाड, केशव ठाकुर व पुलिस विभागाचे प्रमुख व सभी संबंधित उपस्थित थे। बैठक में श्री गणेश मंदिर टेकड़ी को ‘अ’ पर्यटन क्षेत्र का दर्जा देने का प्रस्ताव सर्वसम्माति से पारित किया गया। इस संबंध में शासन, पर्यटन संचालनालय मुंबई के संचालक व प्रधान सचिव पर्यटन विभाग को प्रस्ताव शीघ्र भेजने का निर्णय लिया गया।

Created On :   21 Jun 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story