डॉट मार कर जख्मी बाघ को किया बेहोश

डॉट मार कर जख्मी बाघ को किया बेहोश
पिंजरे में कैद कर नागपुर लाया

डिजिटल डेस्क, उमरेड (नागपुर)। दक्षिण वन परिक्षेत्र उमरेड के चारगांव उपवनक्षेत्र के नियत क्षेत्र के मसाला बीट 374 के अंतर्गत एक बाघ जख्मी हालत में दिखाई दिया। जानकारी वनविभाग और पशु वैद्यकीय अधिकारी की दी गई। बाघ की उम्र 10 से 12 वर्ष की बताई जा रही है। अनुमान है कि किसी बाघ के भिड़ंत में वह जख्मी हुआ है। बाघ के आगे की दोनों पैर के पंजे के पास तथा कमर व अन्य हिस्सों में अधिक जख्म थे। एनटीसीए नियम और कमेटी के मार्गदर्शन में पशुवैद्यकीय टीम और ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर टीम से चर्चा कर उसे ट्रैंक्यूलाइज करने का निर्णय लिया गया। वनविभाग की टीम और ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर सेमिनरी हिल्स की टीम से शाम 4 बजे तक परमिशन मिली। डॉट लगने के बाद वह करीब 50 फीट दूरी पर जाकर बेहोश हो गया। पुष्टि होने के बाद उसे पिंजरे में कैद कर नागपुर के टीटीसी भेजा गया।

इन्होंने दिया साथ : कार्रवाई में नागपुर वनविभाग के उपवनसंरक्षक भरतसिंह हाड़ा के मार्गदर्शन पर सहायक वनसंरक्षक नागपुर जकास 2 के एनजी चांदेवार, मोबाइल पथक वनपरिक्षेत्र अधिकारी गंगावने, पीडी बाबड़े, वनपरिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उमरेड, राज्य वन्यजीव मंडल के सदस्य कुंदन हाते व टीम सर्पमित्र विनोद पिल्लेवान सौरभ भोयर, टीटीसी के डॉ. सुदर्शन काकड़े, डॉ. राजेश फुलसुंगे, डॉ. स्मिता रामटेके, डॉ. पंकज थोरात आदि ने साथ दिया।

Created On :   20 Jun 2023 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story