- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ब्रम्हपुरी घाट से रेत लेकर नागपुर...
ब्रम्हपुरी घाट से रेत लेकर नागपुर आया ट्रक चालक गिरफ्तार
- रायल्टी दिए बना ला रहे थे रेत
- ट्रक के दस्तावेज भी नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर । गडचिरोली जिले के ब्रम्हपुरी स्थित रणमोचन घाट से रेती चुराकर लानेवाले एक ट्रक चालक को हुडकेश्वर में नाकाबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ट्रक चालक निखिल शंकरराव भोयर (35) प्लॉट नंबर 28 , सूरजनगर वाठोडा नागपुर निवासी के पास रायल्टी व रेत संबंधी दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक निखिल भोयर को रेत चोरी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
मालिक के कहने पर लाया था : पुलिस के अनुसार हुड़केश्वर पुलिस ने 18 जून को राजापेठ बस स्टाप चौक इलाके में नाकाबंदी के दौरान बारह चक्का ट्रक (एम.एच.-40-सी.एन.-7116) को रेत लादकर ले जाते समय रोका। चालक निखिल भोयर को रायल्टी व ट्रक संबंधी दस्तावेज मांगे, तो वह कोई दस्तावेज नहीं दे सका। पूछताछ में उसने बताया कि, ट्रक मालिक कैलास सपाट, गांव बर्डी, आरमोरी, गडचिरोली के कहने पर रेत रणमोचन, ब्रम्हपुरी घाट से लेकर लाया था। इस प्रकार आराेपी ट्रक चालक खुद के आर्थिक लाभ के लिए सरकारी संपत्ति चुराकर परिवहन करते पकड़ा गया। ट्रक से 40 हजार रुपए की करीब 6 ब्राॅस रेत व ट्रक सहित 40.40 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। नायब सिपाही विजय सिन्हा की शिकायत पर उपनिरीक्षक डवरे ने ट्रक चालक पर धारा 379, 109 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   20 Jun 2023 12:55 PM IST