- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मतदाता पंजीयन की शर्त ने बिगाड़ा...
मतदाता पंजीयन की शर्त ने बिगाड़ा समीकरण
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से संलग्नित कॉलेजों में पारंपारिक स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रकिया 15 जून से शुरू हो चुकी है। विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीयन करना है, उसके बाद ही कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। वेबसाइट पर पंजीयन के दौरान मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक भरना है, इसके बगैर आवेदन आगे नहीं बढ़ेगा। अब यहां समस्या ये है कि 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले इन विद्यार्थियों में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने अब तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं की है। वहीं, भारतीय निर्वाचन आयोग तब तक मतदाता पहचान-पत्र जारी नहीं करता, जब तक आवेदक की उम्र 18 वर्ष की न हो गई हो। मतलब, जब तक मतदाता पहचान-पत्र नहीं बन जाता, प्रवेश लेने के लिए इंतजार करना होगा। यही कारण है कि 15 जून से प्रवेश प्रकिया पूर्ण होने के बावजूद विद्यार्थी कॉलेजों में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पर्याप्त संख्या नहीं होने से कॉलेजों के माथे पर भी बल पड़े हुए हैं। उन्हें डर है कि अगर ये शर्त शिथिल नहीं की गई तो उनके यहां बड़ी संख्या में सीटें खाली रह सकती हैं।
वरिष्ठ अधिकारी भी तनाव में
जानकारी के अनुसार, शहर के टॉप-5 अधिकारियों में गिनती होने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी के बेटे को कॉलेज में प्रवेश लेना है, लेकिन उसकी उम्र 18 पार नहीं हुई है। मतदाता पहचान-पत्र नहीं होने के कारण उसका पंजीयन का आवेदन आगे ही नहीं बढ़ रहा है। अधिकारी ने कई कॉलेजों में फोन करके अपनी व्यथा बताई, लेकिन कॉलेज भी विवि के नियम का हवाला देकर अपनी मजबूरी बता रहे हैं।ट
परेशानी बढ़ी है
मतदाता पहचान-पत्र की अनिवार्यता ने विद्यार्थियों में तनाव पैदा कर दिया है। कई विद्यार्थी 18 वर्ष के नहीं हुए हैं, तो कई 18 वर्ष के हो चुके विद्यार्थियों के पास मतदाता पहचान-पत्र नहीं है। विश्वविद्यालय को यह शर्त बगैर सोचे-समझे लागू नहीं करनी चाहिए थी। एक ओर जहां सभी प्रशासनिक संस्थाएं आधार कार्ड स्वीकार करती हैं, विश्वविद्यालय को भी आधार कार्ड या मतदाता पहचान-पत्र दोनों विकल्प रखने चाहिए थे। - डॉ.ए.पी.जोशी, उप प्राचार्य, डॉ.आंबेडकर कॉलेज दीक्षाभूमि
Created On :   20 Jun 2023 11:29 AM IST