- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तीन ई-रिक्शा सहित आरोपी गिरफ्तार
तीन ई-रिक्शा सहित आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर । क्राइम ब्रांच पुलिस के वाहन चोरी विरोधी दस्ते ने एक चोर को गिरफ्तार कर उससे तीन ई-रिक्शा सहित करीब 1 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी वासुदेव रघुजी रामटेककर(37), हनुमान सोसाइटी, मेहंदीबाग, पांचपावली निवासी है। उससे चोरी के तीन मामले उजागर हुए हैं, जिसमें एक ई-रिक्शा खरीदने के समय ट्रायल लेने के बहाने आरोपी लेकर फरार हो गया था। इस मामले में आराधना नगर निवासी शेख रशीद शेख बशीर (50) ने वाठोडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
एक हुड़केश्वर से चुराया था
शेख रशीद ने गत 2 जून को सुबह करीब 10 बजे अपना ई-रिक्शा (एम.एच.-49-बी.एम.-6621) बेचने के लिए निकाला था। कीमत करीब 70 हजार रुपए रखी थी। आरोपी वासुदेव रामटेककर ट्रायल लेने के बहाने ई-रिक्शा लेकर गया, तो वापस ही नहीं लौटा। इस मामले की जांच में वाहन चोरी विरोधी दस्ते ने तकनीकी आधार पर ई-रिक्शा लेकर गायब होने वाले वासुदेव रामटेककर के बारे में पता लगाया। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने सक्करदरा से ई-रिक्शा चुराने की बात स्वीकार की। उसने हुड़केश्वर से भी एक ई-रिक्शा चुराने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी से तीन ई-रिक्शा जब्त किए हैं।
Created On :   20 Jun 2023 12:40 PM IST