अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 गेट खोलेे

अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 गेट खोलेे
आकर्षक नजारा देखने उमड़ रही पर्यटकों की भीड़

डिजिटल डेस्क,अमरावती। जिले के लिए वरदान साबित होनेवाली तथा मोर्शी से मात्र 8 किमी दूर स्थित अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 गेट 40 सेंमी से खोल दिए। गेट खोलने से बांध से 801 दलघमी क्यूसेक पानी वर्धा नदी में छोड़ा जा रहा है। अपर वर्धा की इन सभी 13 गेट पर रंगबिरंगी आकर्षक रोशनी का नजारा देखने पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार 27 जुलाई को मोर्शी शहर समेत तहसील में तथा अपर वर्धा जलाशय के कैचमेंट एरिया में मूसलाधार बारिश होने से अपर वर्धा जलाशय में 776 घनमीटर प्रतिसेंकड पानी आना शुरू हुआ। जलाशय की निर्धारित क्षमता पूर्ण होने से इतने बड़े प्रमाण में नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। 28 जुलाई की शाम 6.30 बजे जलाशय के सभी 13 गेट खोले दिए। अपर वर्धा के सभी 13 गेट खोलने की खबर जिले में फैलते ही शनिवार और रविवार दो दिन अवकाश होने से बांध का मनमोहक नजारा देखने पर्यटकों की भीड़ अपर वर्धा जलाशय परिसर में दिखाई देगी। मध्यप्रदेश से आनेवाली जाम नदी व मालू नदी में बाढ़ आने से दोनों नदियां उफान पर बह रही हंै। जिससे जलाशय के जलसंग्रह में भारी वृद्धि हो रही है।

जलाशय में आनेवाला पानी 776 दलघमी क्यूसेक है और अपर वर्धा जलाशय की निर्धारित क्षमता 342.50 मीटर इतनी रखी गई है। शुक्रवार की स्थिति 341.20 मीटर थी। वर्तमान में जलाशय 80 प्रतिशत भरा है। मोर्शी के उपविभागीय अभियंता मनाली नंदागवली, सहायक अभियंता गजानन साने, सुयाेग वानखडे स्थिति पर नजर रखे हुए हंै। इस वर्ष शुक्रवार को अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 गेट पहली बार खोले गए हैं।

Created On :   29 July 2023 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story