फलदार पौधों से तैयार हुई अमृत वाटिका

फलदार पौधों से तैयार हुई अमृत वाटिका
75 देशी फल के पौधे लगाकर अमृत वाटिका तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के पर्व पर दीपस्तंभ परिवार सामाजिक संस्था ने 75 देशी फल के पौधे लगाकर अमृत वाटिका तैयार की। संस्था के माध्यम से तैयार वाटिका का उद्घाटन नागपुर विभाग के उपायुक्त कमलकिशोर फुटाने ने किया। प्रमुख अतिथि के रुप में आयटक संगठन के शाम काले, वाहतुक पुलिस वरिष्ठ निरीक्षक नरेंद्र वानखेडे, एम.आय.डी.सी. पुलिस उपनिरीक्षक अपूर्वा बोरकर तथा वाहतुक पुलिस उपनिरीक्षक किशोर सोलव उपस्थित थे। प्रमुख उपस्थिति में ज्येष्ठ नागरिक मंडल के प्रकाश देशपांडे, कमल गजभिये, विना डोमले, डॉ.राजेंद पाटील प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। अमृत वाटिका तैयार करने में संस्था के नंदकिशोर मानकर, जयंत गुडधे पाटील, रामेश्वर नितनवरे, विनोद मेहरे, देवराव पांडे, विनोद भेले, अरविंद पारधी, हर्षित गुप्ता, रोहन दुबे , तरूण धारवैया, मुकुंद घुगरे, वर्षा मानकर,ज्योति नाकतोडे, संगीता पानसे, लक्ष्मी विजयवार, रंजना खाडे आदि के सहकार्य से सुंदर वाटिका तैयार की गई।

Created On :   1 Sept 2023 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story